IPL 2021, DC vs SRH दिल्ली और हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, ऐसी होगी दोनों टी्मों की प्लेइंग XI
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के तहत बुधवार को पहली बार दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने -सामने होने जा रही है।आईपीएल के पहले चरण में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया था और अब वह अपनी लय को बरकरार रखने उतरेगी। दिल्ली की टीम 12 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
IPL 2021 आखिरी ओवर में मैच पलटने के बाद Kartik Tyagi ने बताया अपनी कामयाबी का राज, किया खुलासा
वहीं हैदराबाद की बात की जाए तो उसका पहले चरण में खराब प्रदर्शन रहा था । हैदराबाद की टीम दो अंक के साथ अंक तालिका में सबसे आखिर में मौजूद है।आज के मैच के तहत दोनों टीमें स्टार खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर उतरना चाहेगी।श्रेयस अय्यर चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और ऐसे में क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन के तहत मौका मिलेगा, यह तो देखने वाली बात रहती है।
IPL 2021, PBKS VS RR राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी ख़बर, जीत के बावजूद लगा बड़ा झटका
स्टीव स्मिथ और शिमरोन हेटमायर जैसे बल्लेबाजों को कप्तान ऋषभ पंत मौका देंगे या नहीं, इस पर भी सबकी निगाहें रहने वाली हैं। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सामने चुनौतियां हैं।आईपीएल के दूसरे चरण का हिस्सा जॉनी बेयरस्टो नहीं हैं।उनकी जगह हैदराबाद जेसन रॉय को उतार सकती है।
IPL 2021 राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद जानिए कैसा है Points Table का हाल
वहीं पहले चरण में हैदराबाद की कप्तानी से हटे डेविड वॉर्नर को मौका मिलता है या नहीं, यह भी देखने वाली बात रहती है। दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज करना सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आसान नहीं रहने वाला है। आईपीएल का मौजूदा सीजन रोमांचक मोड़ पर आ गया है और सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की बड़ी दावेदार है और जीत के साथ वह अपनी दावेदारी और मबजूत करना चाहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर/स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान/उमेश यादव, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर/जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केदार जाधव/अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी/जे सुचित, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा।