×

IPL 2022 के लिए कौन से 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं CSK, धोनी को लेकर बड़ी ख़बर
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स  महेंद्र सिंह धोनी को अगले तीन साल के लिए  रिटेन कर सकती है। सीएसके  स्टार ऑलराउंडर  रविंद्र जडेजा, स्टार सलामी बल्लेबाज  रितुराज गायकवाड़  को रिटेन कर सकती है, इसके  अलावा चेन्नई की टीम  दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली से भी बातचीत कर रही है जिन्हें वह रिटेन कर सकती है।

IND Vs NZ इस खिलाड़ी को Playing 11 में मौका ने मिलने से सोशल मीडिया पर भड़क उठे फैंस
 

ख़बर  है  कि  चेन्नई सुपरकिंग्स सुरेश रैना को रिटेन नहीं करेगी । आईपीएल 2021 में सुरेश रैना बुरी तरह फ्लॉप  साबित हुए थे और  उन्हें फाइनल मैच में  भी खेलने का मौका नहीं मिला था। बीसीसीआई  ने   टीमों को चार खिलाड़ी रिटेन  करने की अनुमति दी है। बता दें कि   महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स लीग की एक सफल टीम है ।

Ind vs NZ 1st Test कानपुर टेस्ट में लंच तक भारत ने गंवाया एक विकेट, स्कोर 82 रन
 

सीएसके   ने अब तक कुल  4 खिताब  अपने नाम किए हैं।  आईपीएल 2021 के तहत   चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए  केकेआर को मात देकर  खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा सीएसके ने 2010, 2011,2018  में ट्रॉफी जीती । चेन्नई सुपरकिंग्स सिर्फ  चार  खिलाड़ियों रिटेन करेगी , वो भी महत्वपूर्ण खिलाड़ी  होंगे।

KL Rahul बनेंगे इस IPL टीम के कप्तान, पंजाब किंग्स के लिए तगड़ा झटका

सीएसके  आईपीएल के मेगा ऑक्शन में  कई बड़े  और नए  खिलाड़ियों पर दांव लगाती नजर आ सकती है।फ्रेंचाईजी चाहेगी टीम में   मैच जिताऊ  खिलाड़ियों को  शामिल किया  जाए। आईपीएल  अगले सीजन से  पहले यह बात तय है कि   चेन्नई सुपरकिंग्स महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही मैदान पर ही उतरेगी।  धोनी का  आईपीएल करियर  अंतिम  दौर में चल रहे  हैं। हालांकि वह   अगले सीजन के तहत भी सीएसके का नेतृत्व करते हुए नजर आने वाले हैं।