×

IPL 2021 Second Phase टूर्नामेंट के  शुरु होने से पहले क्रिकेट फैंस के लिए  आई  बड़ी  ख़ुशख़बरी
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021   पहले  भारत में खेला गया था जहां  बायो बबल में कोरोना के मामले  आने के बाद टूर्नामेंट को बीच में स्थगित करना पड़ा । आईपीएल  2021 के स्थगित होने तक 29 मैच हो पाए थे और  इसके बाद बीसीसीआई ने  आईपीएल  2021 के   बाकी बचे हुए मैचों को यूएई में कराने का फैसला लिया।

T20 World Cup 2021 के लिए  Brad Hogg ने इन दो टीमों को बताया फेवरिट, नहीं लिया भारत  का नाम 
 

आईपीएल 2021 के दूसरे  फेज का आगाज यूएई में 19 सितंबर से होने वाला है । इससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशख़बरी आई है। बता दें कि आईपीएल  14 वें सीजन के पहले चरण के तहत फैंस को  स्टेडियम में मैच देखने  की इजाजत नहीं थी लेकिन अब  संयुक्त  अरब अमीरात  में खेले जाने वाले दूसरे चरण से पहले  आईपीएल फैंस के लिए    खुशख़बरी आई है ।

Anushka Sharma ने किया ऐसा नेक काम, Virat Kohli भी हुए फैन

  दूसरे फेज के तहत  दर्शक स्टेडियम में आकर मैच का लुफ्त उठा सकेंगे। आईपीएल दूसरे  फेज का आयोजन 15 अक्टूबर तक होगा । इस दौरान   27 दिनों के भीतर    31 मैच होंगे ।  बीसीसीआई  ने  कहा कि  पहला मुकाबला बेहद खास होगा,क्योंकि कोविड -19  की स्थिति के कारम काफी अंतराल    के बाद दर्शकों की  वापसी हो रही है  ।

IPL 2021  MI के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे CSK के Sam Curran , सामने आई बड़ी वजह
 

स्टेडियम में वह लोग मैच  देखने  आ सकते हैं जिन्होंने  कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं।    टूर्नामेंट के   टिकटों की ब्रिकी 16 सितंबर से    आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com    पर होगी।। इसके अलावा PlatinumList.net पर भी टिकट खरीदे जा सकते हैं।बीसीसाआई के सामने    कोरोना संकट के बीच आईपीएल के  दूसरे फेज  का सफल आयोजन कराने की चुनौती रहने वाली है। आईपीएल 2021 के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच गई हैं और टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हुई हैं।