×

जब Kareena को लेकर फरदीन खान से लड़ पड़े थे Shahid Kapoor, अभिनेता ने कहा था वो अभी बच्चा है

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। एक समय हुआ करता था जब बॉलीवुड गलियारे में शाहिद कपूर और करीना कपूर के चर्चे हुए करते थे। ये दोनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे हॉट लव बर्ड्स माने जाते थे। अभिनेत्री करीना कपूर शाहिद कपूर को लेकर काफी पजेसिव थी। तो वहीं शाहिद भी करीना कपूर को किसी के साथ देखना पसंद नहीं करते थे। यही कारण है कि एक बार अभिनेता शाहिद कपूर और फरदीन खान के बीच करीना कपूर को लेकर लड़ाई हो गई थी। ये उस वक्त का द्वार है जब ये दोनों फिल्म फिदा के सेट पर एक साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

Sidharth Shukla Profile मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ ने लंबे संघर्ष के बाद पूरा किया था ये सपना

Sidharth Shukla के निधन सदमे में टीवी इंडस्ट्री, आसिम रियाज बोले मैं आपसे स्वर्ग में मिलूंगा

जब Kareena को लेकर फरदीन खान से लड़ पड़े थे Shahid Kapoor, अभिनेता ने कहा था वो अभी बच्चा है

केन घोष द्वारा निर्देशित फिल्म फिदा में शाहिद कपूर करीना कपूर और फरदीन खान को एक साथ काम किया गया था। अभिनेता शाहिद कपूर को फरदीन खान का सेट पर रहना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था। बता दें कि फिदा फिल्म से पहले फिल्म देव में करीना और फरदीन खान के बीच लंबा किसिंग सीन भी था।

जिसकी वजह से अभिनेता शाहिद कपूर काफी परेशान थे। उनको ये बिल्कुल भी पसंद नहीं था। कुछ लोगों का ऐसा कहना था कि करीना को लेकर शाहिद कपूर इतने ज्यादा पजेसिव हो गए थे कि सेट पर फरदीन खान के साथ उनकी लड़ाई तक हो गई थी।

हालांकि बाद में दोनों ही कलाकारों ने इस खबर को मानने से इनकार कर दिया था। अभिनेता फरदीन खान एक बातचीत के दौरान बताया था कि, दोनों ही अभिनेता एक दूसरे को खास पसंद नहीं करते हैं हां यह सच है कि वो और शाहिद एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त नहीं है।

हम जल्दी एक दूसरे से घुल मिल नहीं पाते हैं। लेकिन ये कोई इतनी बड़ी बात नहीं थी। फरदीन खान ने ये भी कहा था कि शाहिद कपूर के अंदर बचपना है। उसे थोड़ी समस्या है। मैंने उससे कहा कि मेरे बारे में बातें ना करें। करीना को लेकर बात करते हुए फरदीन खान ने कहा था कि वो और करीना बस दोस्त है। हम साथ में वक्त बिताते हैं।