×

Rahul Dev: राहुल देव ने मोग्धा गोडसे के साथ अपने रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा

 

जयपुर, मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड की फिल्मों में ज्यादातर नेगेटिव किरदार निभाने वाले अभिनेता राहुल देव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। आपको बता दें कि राहुल देव की पहली पत्नी का निधन काफी समय पहले हो गया था। इसके बाद राहुल देव ने खुद से 17 साल छोटी अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के साथ रिलेशनशिप में हैं। मुग्धा गोडसे और राहुल देव पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है।

कई बार राहुल देव ने अपने मुग्धा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है। अब एक बार फिर से राहुल देव ने अपने रिश्ते को लेकर बात की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता राहुल देव की पत्नी रीना देव का साल 2009 में निधन हो गया था।

इसके करीब 4 साल बाद राहुल देव की लाइफ में साल 2013 में अभिनेत्री मुग्धा गोडसे की एंट्री हुई थी। बता दें कि राहुल देव की पहली पत्नी से उनका एक बेटा है। जिसका नाम सिद्धार्थ है। हाल ही में खास बातचीत के दौरान राहुल देव ने बताया कि, उन्हें अपनी इस डेटिंग को लेकर सबसे अधिक संकोच उस वक्त हुआ जब ये खबर उनके बेटे सिद्धार्थ को पता लगी।

Honey Singh: क्या शाहरूख खान ने मारा था हनी सिंह को थप्पड़, तब शालिनी ने दिया था ये जवाब

Bigg Boss OTT: बिग बॉस 15 में ये टीवी और बॉलीवुड कलाकार आएंगे नजर, देखें कंटेस्टेंट लिस्ट

Lara Dutta: अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के ट्रेलर में लारा दत्ता को पहचान पाए आप?

राहुल देव ने बताया कि, जब बेटे को पता लग गया तो उन्हें बाकी दुनिया से छिपाने की कोई जरूरत नहीं थी। अभिनेता का कहना है कि, उनको ये समझ नहीं आता है कि मैं इसे क्यों छुपाउं। अभिनेता ने कहा कि, यदि आपकी लाइफ में कोई ऐसा है जो आपके लिए महत्वपूर्ण है।

तो उनको समझ में नहीं आता है कि वो इसे क्यों छुपाएं। बस एक ही पॉइंट को लेकर वो शुरुआत में दुविधा में थे कि, मुझे ये नहीं मालूम था कि मेरा बेटा इस पर कैसे रिएक्ट करेगा। लेकिन जब उसे पता लग गया तो फिर कोई दिक्कत नहीं थी।