×

Bhajarangi 2 Twitter Review शिवा राजकुमार की फिल्म बजरंगी 2 का फैंस ने बताया सुपरहिट, जमकर हो रही तारीफ

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शिवा राजकुमार की फिल्म बजरंगी 2 सिनेमाघरों में लंबे इंतजार के बाद रिलीज कर दी गई है। फिल्म बजरंगी 2 की रिलीज के बाद से दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। जिससे फिल्म के कलाकार और मेकर्स काफी ज्यादा खुश है। शिवा राजकुमार की ये फिल्म इस वक्त सोशल मीडिया से लेकर सुर्खियों तक ट्रेंड कर रही है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर फिल्म बजरंगी 2 की तारीफ कर रहे है।



कई लोगों ने इसे सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर और बेहतरीन जैसे कॉमेंट से नवाजा है। सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा मिल रहे रिस्पॉन्स के आधार पर ये कहा जा सकता है कि, ये फिल्म जबरदस्त है और ये बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस देने वाली है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए फिल्म की तारीफ की और लिखा कि, एक फिल्म तकनीकी की वजह से बहुत बड़ी बनती है।


बजरंगी 2 के साथ ऐसा ही हुआ है। फिल्म का वीएफएक्स वर्क कमाल का है, इतना शानदार उम्मीद से बाहर था, सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा की गई इस तारीख को आप यहां पर देख सकते हैं। जिसमें अभिनेता शिवा राजकुमार के काम और फिल्म कई लोगों ने जमकर तारीफ की है।


बता दें कि फैंस ने फिल्म बजरंगी 2 की रिलीज के बाद तारीफ करने में कोई कंजूसी नहीं की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजरंगी 2 साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म बजरंगी का सीक्वल है।


इस फिल्म में शिवा राजकुमार, श्रुति और सौरभ जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आए है। फिल्म बजरंगी 2 का निर्देशन ए हर्षा ने किया है, इसकी कहानी भी ए हर्षा ने लिखी है।


Yusuf Hussain passes away दिग्गज अभिनेता यूसुफ हुसैन ने दुनिया को कहा अलविदा, टूट गए हंसल मेहता

RIP Puneeth Rajkumar निधन के बाद भी फैंस का दिल जीत गए पुनीत राजकुमार, जाते जाते किया नेत्रदान

Puneeth Rajkumar राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार, अंतिम विदाई देने पहुंचा फैंस का हुजूम