×

Kiara Advani: इन फिल्मों से आलिया दीपिका से सत्ता हिलाने आ रही कियारा आडवाणी

 

जयपुर, मनोरंजन डेस्क। इसमे कोई दो राय नहीं है कि कियारा आडवाणी बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री है। जिन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कियारा आडवाणी ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। यही कारण है कि उनकी आने वाले दिनों में कई धांसू ​फिल्में रिलीज होने वाली है। आज हम आपको अपने इस लेख में कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। 

शेरशाह
कियारा आडवाणी जल्द ही करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म शेरशाह में नजर आने वाली है। कियारा आडवाणी के साथ फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी है। ये फिल्म कारगिल हीरो शहीद विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म इसी 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। 

जुग जुग जियो
कियारा आडवाणी अभिनेता वरूण धवन के साथ फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाली है। फिल्म की शूटिंग कलाकारों ने काफी समय पहले ही शुरू कर दी है। फिल्म 4 अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और वरुण धवन के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल जैसे कलाकार नजर आएंगे।

KKK11: खतरों के खिलाड़ी 11 के पहले सप्ताह ही एलिमिनेट हुई निक्की तंबोली

Sonu Sood: सोनू सूद के जन्मदिन पर घर के बार उमड़ा फैंस का हुजूम, देखें जश्न का नजारा

Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 में नजर आएंगी सिंगर नेहा भसिन, आ रही ऐसी खबरें

भूल भुलैया 2 
कियारा आडवाणी की अगली फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 है। जिसमे इन दोनों कलाकारों के अलावा तब्बू भी अहम रोल में नजर आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग करीब पूरी बताई जा रही है। अनीस बज्मी ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। फिल्म इसी 19 सितंबर 2021 को सिमेनाघर में दस्तक दे सकती है। 

मिस्टर लेले 
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म मिस्टर लेले में कियारा आडवाणी के साथ विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं। फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही शुरू की गई है। 

आर सी 15
कियारा आडवाणी की अगली फिल्म का नाम आर सी 15 है। जिसमे वो साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं। फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर शंकर कर रहे है।