छोटे पर्दे का मशहूर विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन का आगाज जल्द ही होने वाला है। बता दें कि इस बार बिग बॉस 15 ओटीटी और टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस को फिल्ममेकर और डायरेक्टर करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। वहीं टीवी पर सलमान खान इस शो को हर बार की तरह होस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं। ऐसे में हर किसी को बिग बॉस ओटीटी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।

हाल ही में करण जौहर ने बिग बॉस 15 का एक प्रोमो की शूटिंग की है। जिसको आप ओटीटी प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर देख सकेंगे। ये टीवी शो जल्द ही प्रसारित होने वाला है। बिग बॉस 15 के आनएयर होने में महज एक हफ्ते बचे हैं। ऐसे में इस शो में नजर आने वाले प्रतियोगियों की लिस्ट से पर्दा उठ रहा है।

बिग बॉस 15 में नजर आने वाली एक प्रतियोगी का नाम सामने आ चुका है। बिग बॉस 15 की प्रतियोगी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती है। बॉलीवुड की मशहूर सिंग नेहा भसीन बिग बॉस 15 में नजर आने वाली है।

खबर के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स ने नेहा भसीन के नाम पर मुहर भी लगा दी है। इतना ही नहीं सिंगर नेहा भसीन जल्द ही बिग बॉस 15 के प्रोमो की शूटिंग भी करने वाली हैं।
ऐसे में उनकी धमाकेदार एंट्री को कई लोग देखने के लिए भी उत्साहित है। आपको बता दें कि सिंगर नेहा भसीन ने ने बॉलीवुड के कई सुपरहिट गाने गाए है। जिसमे धुनकी लागे, स्वैग से करेंगे सबका स्वागत, जग घुमिया जैसे गाने गाकर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
CONTESTANT REVEALED! 🤯
— Voot (@justvoot) July 30, 2021
In aankhon ke peeche kaun hai pata lagana ha?
Toh jao Voot par😎
Bigg Boss OTT aa raha hai on 8th Aug only on #Voot
Co-Powered by: @CoinDCX @swiggy_in#BBOtt #BBOttOnVoot #SalmanKhan #KaranJohar@beingsalmankhan @vootselect @karanjohar @BiggBoss pic.twitter.com/S4M7D5soCC
Shraddha Kapoor: फोन पर स्पेशल वन से बात करती नजर आई श्रद्धा कपूर, वायरल तस्वीर से खुला गहरा राज
Malaika Arora: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा, तो लोग बोले इसे क्या हो गया ये ऐसे क्यों चल रही

