×

Kiara Advani: राम चरण के साथ शंकर की अगली फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगी कियारा आडवाणी

 

जयपुर, मनोरंजन डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राम चरण आने वाले दिनों में मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली की अपकमिंग फिल्म ट्रिपल आर में नजर वाले हैं। जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये फिल्म इसी साल 13 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी सहित करीब 10 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। ये इस साल की मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में आती है। जिसमे राम चरण के अलावा जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई देने वाले हैं।

इसी बीच खबरें सामने आ रहे हैं कि राम चरण फिल्म ट्रिपल आर की शूटिंग पूरी करने के बाद अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट चुके हैं। उनकी अगली फिल्म रोबोट से मशहूर डायरेक्टर शंकर के साथ होने वाली है। राम चरण डायरेक्टर शंकर की अगली फिल्म में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन भी डायरेक्टर शंकर करने वाले हैं।

फिल्म में राम चरण के साथ कौन सी अभिनेत्री मुख्य किरदार में नजर आएगी। इसको लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही थी। हालांकि अब फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है। राम चरण के साथ शंकर की अगली फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में दिखाई देंगी।

कियारा आडवाणी राम चरण के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायरेक्टर शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म पैनइंडिया फिल्म होगी। जिसको कई भाषाओं में रिलीज करने की मेकर्स की प्लानिंग है।

फिल्म को दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं। कियारा आडवाणी आने वाले दिन में कई फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं। जिसमें उनकी फिल्म जुग जुग जियो और भूल भुलैया 2 जैसी शामिल है।

KKK11: खतरों के खिलाड़ी 11 के पहले सप्ताह ही एलिमिनेट हुई निक्की तंबोली

Sonu Sood: सोनू सूद के जन्मदिन पर घर के बार उमड़ा फैंस का हुजूम, देखें जश्न का नजारा

Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 में नजर आएंगी सिंगर नेहा भसिन, आ रही ऐसी खबरें