×

दिल्ली सरकार ने सिनमाघरों को बंद करने का किया ऐलान, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने सरकार से की ये अपील

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। देश में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। बता दें कि, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है। जिसकी वजह से देश की सरकार और देश के अलग-अलग राज्यों की सरकार अपने राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के लिए नई गाइडलाइंस और सावधानियां बरतनी भी शुरू कर दी है। अब इसी बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स को बंद करने का आदेश दे दिया है। पिछले 2 साल से लगातार नुकसान की मार झेल रहे फिल्म इंडस्ट्री के लिए दिल्ली सरकार का ये आदेश काफी दुखदाई है।

बता दें कि पिछले 2 साल से फिल्म इंडस्ट्री का काम ठप पड़ा है, लेकिन एक बार फिर से फिल्मों की रिलीज पर खतरा दिख रहा है। दिल्ली जैसे राज्य में कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघरों को बंद करने का ऐलान किया है। जिससे फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। अब इसी बीच दिल्ली सरकार के मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर बंद किए जाने के आदेश पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि, दिल्ली सरकार के फैसले से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान झेलना पड़ सकता है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर मालिक पहले ही 2 साल से लगे घाटे में है और इस फैसले से उन्हें और नुकसान होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सिनेमाघर पहले से ही पूरी सावधानी के साथ चलाया जा रहा है और सारे सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन भी किया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि, सिनेमा इंडस्ट्री को भी दूसरी इंडस्ट्रीज और संस्थानों की तरह थोड़ी रियायत दी जाए।

न्यू ईयर से पहले सेलिब्रेशन के लिए वेकेशन मनाने निकले Sidharth Malhotra और Kiara Advani

मल्टीप्लेक्स मालिकों ने दिल्ली सरकार से अपील की है कि सिनेमाघर बंद करने के बजाय फिल्म देखने वालों लोगों के लिए डबल वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दे। हालांकि अब ये देखना है कि दिल्ली सरकार इस अनुरोध को स्वीकार करती है या नहीं।

Ranveer Singh की फिल्म 83 देखने के बाद Rajinikanth ने की जमकर तारीफ, शेयर किया पोस्ट

Shahid Kapoor की फिल्म जर्सी की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर