Samachar Nama
×

Shahid Kapoor की फिल्म जर्सी की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर

Shahid Kapoor Share A Sneak Peek Video From Jersey Prep

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म जर्सी है, जिसका ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया था। फिल्म जर्सी का ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। फिल्म इसी 31 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी को लेकर जो खबरें सामने आ रही है उसे सुनने के बाद अभिनेता के चाहने वालों को झटका लगने वाला है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की रिलीज डेट को मेकर्स ने टाल दिया है।

Shahid Kapoor Share A Sneak Peek Video From Jersey Prep

खुद मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने बताया है कि फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा भी जल्द ही किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर इसके सितारे शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर बीते कुछ हफ्तों से इसका लगातार प्रचार करते रहे हैं। फिल्म् की रिलीज डेट का टालने का सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस बताया जा रहा है। वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है।

​Its A Wrap For Jersey, Shahid Kapoor Pens A Heartfelt Note

भारत में भी इसके संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते ही सबसे पहले यशराज फिल्म्स ने अपनी अगली फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर सोमवार को रिलीज करने का फैसला टाला। इसके बाद अब जर्सी के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया है।

Its A Wrap For Jersey, Shahid Kapoor Pens A Heartfelt Note

खबरों में ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म को ज्यादा चर्चा नहीं मिल पाने की वजह से इसको ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा, ऐसा खबरों में कहा जा रहा था। लेकिन मेकर्स इस फिल्म् को सही समय पर सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे।

Shahid Kapoor’s ‘Jersey’ to release on this date

रेड साड़ी में कहर ढा रही अभिनेत्री Shweta Tiwari, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

क्या Himanshi Khurana और Asim Riaz का हो चुका ब्रेकअप

इन दो अभिनेत्रियों की वजह से Sanjay Leela Bhansali ने बंद की फिल्म इंशाअल्लाह

 

Share this story