मनोरंजन न्यूज डेस्क। छोटे पर्दे के मशहूर विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आ चुके कलाकार असिम रियाज और हिमांशी खुराना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसकी वजह से ये दोनों ही सुर्खियों में है। दरअसल बात ये है कि, सोशल मीडिया पर इन दिनों असिम रियाज ट्रोल किए जा रहे है। उन्होंने अभिनेत्री शहनाज गिल के डांस वीडियो पर अभिनेत्री ट्रोल किया था जिसके बाद असिम रियाज को शाहनाज गिल के चाहने वाले उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अब इसी बीच खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, असीम रियाज और उनकी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना का ब्रेकअप हो गया है।

हिमांशी खुराना ने कुछ ऐसा कर दिया है कि, असीम रियाज के ब्रेकअप की खबर फैल गई है। कुछ समय पहले हिमांशी खुराना ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में हिमांशी खुराना अपने दिल का हाल बयां करती नजर आई हैं। हिमांशी खुराना टि्वटर पर लिखती है कि, लोग आपकी पीठ में बार-बार छुरा घोंपते हैं, जिसके बाद लोग दिखावा करते हैं कि केवल उनको ही दर्द हो रहा है।

जिसके बाद ब्लीडिंग और ब्लेम गेम जैसी चीजों की शुरुआत हो जाती है। छुरा घोपा। हिमांशी खुराना के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया और कई फैंस लगातार कयास लगा रहे हैं कि हिमांशी खुराना और असिम रियाज का ब्रेकअप हो गया है। इसके अलावा कई लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि आसिम रियाज ने शहनाज गिल के लिए नहीं बल्कि हिमांशी खुराना के लिए वो पोस्ट शेयर की थी।
जबरदस्त नुकसान झेल रहे T-Series ने लिया बड़ा फैसला, फिल्म इंडस्ट्री में मचेगा हड़कंप
You stabbed me thousand times and then acted as if you were the one that was bleeding………….. dot dot
— Himanshi khurana (@realhimanshi) December 27, 2021
Stop blame game ………. Peace ✌🏼 🥸
तलाक के बाद पहली बार साथ आए Naga Chaitanya और Samantha, क्या खत्म हो रही दोनों की दूरियां

Asim Riaz ने Shehnaaz Gill को किया ट्रोल, तो सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने जमकर सुनाई खरी खोटी

