Ranveer Singh की फिल्म 83 देखने के बाद Rajinikanth ने की जमकर तारीफ, शेयर किया पोस्ट
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह की चर्चित फिल्म 83 बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म 83 रिलीज के बाद दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू से भी मिले हैं। लेकिन फिल्म 83 की कमाई कुछ खास नहीं रही है। रणवीर सिंह की फिल्म 83 को लेकर लेकर जितनी उम्मीद मेकर्स लगा रहे थे ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। रणवीर सिंह की फिल्म 83 को रिलीज हुए 4 दिन बीत चुके हैं और इसने सर 50 करोड़ का आंकड़ा ही पार किया है।

हालांकि फिल्म की कहानी लोगों को जरूर पसंद आ रही है। इस लिस्ट में अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार रजनीकांत का नाम भी शामिल हो गया है। रजनीकांत ने रणवीर सिंह की फिल्म 83 देख ली है और अब फिल्म 83 देखने के बाद उन्होंने रणवीर सिंह और डायरेक्टर कबीर खान की जमकर तारीफ भी की है।

साउथ सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की तारीफ में लिखा कि, फिल्म 83 बेमिसाल है, यह बहुत ही शानदार फिल्म है।
#83TheMovie wow 👏🏻👏🏻 what a movie… magnificent!!! Many congratulations to the producers @kabirkhankk @therealkapildev @RanveerOfficial @JiivaOfficial and all the cast and crew …
— Rajinikanth (@rajinikanth) December 28, 2021
मैं रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कबीर खान और बाकी सभी निर्माताओं को बधाई देता हूं कि, उन्होंने इतनी शानदार फिल्म बनाई है। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया है जबकि दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी के रोल में नजर आई है।


