Thalapathy Vijay की फिल्म बीस्ट के लिए आई बुरी खबर
मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता थालापाति विजय इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म बीस्ट को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का निर्देशन नेलसन दिलीप कुमार ने किया है। फिल्म बीस्ट इसी 13 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लेकिन इससे पहले अब फिल्म को लेकर एक बड़ी और बुरी खबर आ रही है। दरअसल बात यह है कि अभिनेता थालापाति विजय की फिल्म को एक देश में बैन कर दिया गया है। थालापाति विजय की फिल्म बीस्ट को देश के अलावा विदेशों में भी रिलीज की जाने की मेकर्स की प्लानिंग थी।
फिल्म इसी 13 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन इस फिल्म को रिलीज से पहले ही कुवैत में बैन कर दिया गया। ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, फिल्म को बैन करने का कारण फिल्म में दिखाया गया टेरर एंगल माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म में इस्लामिक आतंकवाद के सीन दिखाए गए हैं।
शादी के बाद स्विट्जरलैंड जा सकते हैं Ranbir Kapoor और Alia Bhatt
जिसके बाद यह विवाद बढ़ गया है और इस फिल्म को कुवैत ने बंद कर दिया है। इसके अलावा तमिलनाडु में भी फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है। गौरतलब है कि बीस्ट से पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों को कुवैत में बैन किया जा चुका है। हालांकि बता दे कि थालापाति विजय की फिल्म बीस्ट इसी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Ranveer Singh ने अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर किया बड़ा खुलासा
Samantha Ruth Prabhu की फिल्म यशोदा की रिलीज डेट का मेकर्स ने किया ऐलान