Xiaomi अपने फोन Mi 6 और Mi 6 Plus को जल्द करेगा लांच
पूरा विश्व बड़ी उत्सुकता के साथ श्याओमी के नए फ्लेैगशिप फोन यानि श्याओमी mi6 का इंतजार कर रहा है । लेकिन श्याओमी द्वारा कई कारणों की बजह से उसके लांचिक में देरी हो रही है । इस फोन के बारे में हमें पता है कि यह 835 स्नैपड्रैगन के साथ होगा । बताया जा रहा है कि श्याओमी 11 अप्रेल को इस फोन की घोषण करने को तैयार है। इस फोन के लांचिग से पहले इससे जु़ड़ी अहम बाते ऑनलाइन सामने आईं है जिसमें फोन की कीमत और फीचर शामिल हैं।
आरबीआई का निर्देश मील वाउचर को भी किया जाए डिजिटल : ख़बर पढ़े
इन तमामो ंतरह की बातों से पहले इस फोन के बारे में बताया गया था कि यह दो रुपों में सामने आएगा, जिसमें standard Mi 6 5.15 इंच फुल डिस्प्ले के साथ और दुसरा बड़ा Mi 6 Plus 5.7 इंच क्वाड कोर डिस्प्ले के साथ होगा। इस फोन के विषय में प्राप्त जानकाराी के अनुसार 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के लिए 19,999 रुपए कीम त है और 6 जीबी रैम संस्करण 128 जीबी स्टोरेज 22,500 रुपए कीमत निर्धारित की गई है। वहीं आपको 6 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प भी मिल सकता है, जिसकी कीमत 25,000 रुपए रह सकती हैं।प्रमुख महत्वपूर्ण श्याओमी 6 प्लस के साथ 8 जीवी रैम आने की उ्म्मीद है जिसकी कीमत 33,000 रुपए हो रह सकती है।
इन कीमत में की घोषण कंपनी द्वारा नहीं की गई है इसलिए यह किसी प्रकार से अधिकारिक नहीं है, क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 835 एसओसी और 3,000 एमएच की बैटरी होने की उम्मीद भी की जा रही है। वहीं आईएम 6 प्लस से दौहरे रियर कैमरे की उम्मीद की जा रही है । फोन के संबंध में यह भी बताया जा रहा है इसकी भाषा और डिजाइन को नहीं बदल गया है यह श्याओमी एमआई 5 जैसा ही दिखता है।
लेक्सस ब्रैंड ने लेटेस्ट तीन नई कार एक साथ किया लाॅन्च