Samachar Nama
×

Sriganganagar में गोल बाजार चौक पर बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की नई प्रतिमा लगाने की मांग काे लेकर लोगों ने कलेक्ट्रेट पर दिया अनिश्चितकालीन धरना

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, जिला मुख्यालय स्थित गोल बाजार अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा काफी समय से खंडित अवस्था में लगी हुई है। इससे आक्रोशित दलित समाज एवं सर्व समाज ने रोष व्यक्त करते हुए साेमवार काे कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा खंडित प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा लगाने की मांग जिला प्रशासन से की। इसी माँग को लेकर एडीएम भवानी सिंह के जरिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा गया।

गंगानगर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवकरण नायक तथा भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज प्रदेशाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने कहा कि बाबा साहेब की खंडित प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा लगाने के लिए अनेक बार जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

देवकरण नायक ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की ओर से लिखे गए संविधान पर ही सरकारें एवं प्रशासन चलता है, लेकिन अत्यंत खेदजनक है कि इस महानायक की प्रतिमा काफी समय से खंडित पड़ी है, परंतु खंडित प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा नहीं लगाई जा रही है।

आक्रोशित दलित समाज एवं सर्व समाज की ओर से एडीएम काे लिखित में अल्टीमेटम दिया गया कि 24 जनवरी 2022 तक अगर बाबा साहब की खंडित प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा नही लगाई गई तो मजबूरन 25 जनवरी को गोल बाजार अंबेडकर चौक पर अनिश्चितकालीन धरना लगाया जाएगा तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की नई प्रतिमा लगने तक धरना जारी रहेगा।

प्रदर्शन में वरिष्ठ दलित नेता केसराराम दहिया, पार्षद बाबूलाल निर्वाण, पार्षद किशन चौहान, पार्षद सोहनलाल डॉन, पार्षद अक्षय डागला, पूर्व पार्षद रमेश डागला, उपसरपंच अमित सुड़िया, सफाई कर्मचारी यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश वाल्मीकि, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज राष्ट्रीय संचालक मदन सिरसवाल सहित अनेक लाेग शामिल हुए।

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story