चलती बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फिर कपड़े में लपेटकर खिड़की से फेंका बाहर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र के परभणी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 19 वर्षीय महिला रितिका ढेरे ने स्लीपर कोच वाली बस में बच्चे को जन्म दिया। लेकिन इस दुखद घटना के बाद जो हुआ, वह बेहद शर्मनाक और दर्दनाक है।
सुबह करीब 6:30 बजे पाथरी-सेलु रोड के पास, रितिका और उसके साथ चल रहे अल्ताफ शेख (जो खुद को उसका पति बता रहा था) ने नवजात शिशु को खिड़की से बाहर फेंक दिया। यह कृत्य एक राहगीर ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बच्चे को कपड़े में लपेट कर फेंकने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना संत प्रयाग ट्रैवल्स की स्लीपर बस में हुई, जिसमें रितिका पुणे जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और रितिका तथा अल्ताफ से पूछताछ कर रही है।

