शिवसेना स्थापना दिवस पर उद्धव ठाकरे का हमला, BJP, शिंदे और फडणवीस पर बोला तीखा हमला, मराठी अस्मिता और हिंदुत्व को लेकर दिए तीखे बयान

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP), महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने भाषण में मराठी अस्मिता, असली हिंदुत्व और भाजपा की 'विभाजनकारी राजनीति' को लेकर तीखे और आक्रामक तेवर दिखाए।
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
उद्धव ठाकरे ने कहा,
"जो खुद की पार्टी को बेचकर सत्ता में आए हैं, वो मराठी अस्मिता और स्वाभिमान की बात कैसे कर सकते हैं? एकनाथ शिंदे ने सिर्फ सत्ता के लिए बालासाहेब की विचारधारा से गद्दारी की।"
उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा,
"आज हिंदुत्व के नाम पर देश में नफरत फैलाई जा रही है। यह बालासाहेब ठाकरे का हिंदुत्व नहीं है। हमारा हिंदुत्व समावेशी है, लेकिन BJP का एजेंडा समाज को बांटने का है।"
मराठी स्वाभिमान पर फोकस
ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में मराठी मानुष और अस्मिता को हाशिये पर डालने की कोशिश हो रही है। उन्होंने भाजपा और शिंदे गुट पर आरोप लगाया कि ये ताकतें राज्य को दिल्ली से नियंत्रित करना चाहती हैं।
आगामी चुनावों की तैयारी का संकेत
कार्यक्रम के मंच से उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा,
"अब वक्त है लड़ने का, झुकने का नहीं। हमें महाराष्ट्र की आत्मा और पहचान को बचाना है।"
फडणवीस और भाजपा नेतृत्व पर भी निशाना
ठाकरे ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा,
"जो 'मैं फिर आऊंगा' कहकर मुख्यमंत्री नहीं बन सके, वो आज लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं