
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के स्लीपर सेल का हिस्सा होने का आरोप लगाते हुए मुंबई हवाई अड्डे से दो भगोड़ों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार (17 मई, 2025) को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में पहचाने गए आरोपियों को कल रात मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर आव्रजन ब्यूरो ने उस समय रोका, जब वे इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे। वे वहां छिपे हुए थे।