Samachar Nama
×

प्लेइंग 11 से बाहर होने पर आगबबूला हो जाता था Team India का यह तेज गेंदबाज, हो गया बड़ा खुलासा

IND vs BAN 2nd Test Umesh yadav-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया में खिलाड़ियों की भरमार है। यही वजह है कि कई बार स्टार खिलाड़ियों को भी प्लेइंग इलेवन में जगह आसानी से नहीं मिल पाती है। भारतीय टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलने पर आग बबूला हो जाता था। I

IND vs AUS सीरीज के बीच बड़ी ख़बर, इलाज कराने के लिए विदेश गया यह भारतीय खिलाड़ी

IND vs SA, Umesh Yadav ने की ऐसी तेज रफ्तार बॉलिंग, बहुत दूर जाकर गिरा Stump

 इस खिलाड़ी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने खुद बड़ा खुलासा किया है। पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण की मानें तो कई बार ऐसा हुआ जब उमेश यादव को शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में नहीं चुना गया तो वह काफी परेशान हो गए, जिसके बाद में मेरे पास आते थे। और कहते थे कि आपने मुझे टीम से बाहर क्यों किया? 

WPL 2023, GG vs MI, Highlights: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार शुरुआत, पहले ही मैच में गुजरात को दी करारी मात

Umesh Yadav--1

मैंने क्या गलती की?भरत अरुण ने बताया की प्लेइंग इलेवन का चुनने का फैसला लेना आसान नहीं होता था क्योंकि टीम के पास ईशांत शर्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी के अलावा हार्दिक पांड्या चौथे विकल्प के तौर पर होते थे।भरत अरुण ने उमेश यादव को परफेक्ट टीम मैन करार दिया है।

IND vs AUS: हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा बदलेंगे रणनीति, निर्णायक मैच में इस खिलाड़ी को देंगे मौका 

Umesh Yadav joe root

भरत अरुण ने बताया उमेश यादव को जब टीम से बाहर बैठाया जाता था तो वह पूरे दिन बात करते थे, लेकिन वह जानते थे कि उन्हें क्यों बाहर बैठना पड़ा है। वह परफेक्ट टीम मैन के शानदार हैं। इन दिनों भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का हिस्सा हिस्सा हैं। सीरीज के तीसरे मैच में उमेश यादव को भी  मौका मिला था। उन्होंने मुकाबले में घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया था और तीन विकेट चटकाए जाने का काम किया।

Indian fast bowler Umesh said हमने मध्य ओवरों में रन लुटाए 

Share this story