Samachar Nama
×

IND VS SA केपटाउन टेस्ट मैच में बड़ी जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने बनाया नया रिकॉर्ड
 

IND VS SA केपटाउन टेस्ट मैच में बड़ी जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने बनाया नया रिकॉर्ड

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका ने  आखिरी टेस्ट मैच में भारत को  7 विकेट से मात देने का काम किया। दोनों टीमों के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर  रोमांचक भिड़ंत हुई।  दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी टेस्ट मैच जीतने के साथ ही सीरीज  को   2-1 से अपन नाम कर लिया ।

Virat Kohli की कप्तानी में पहली बार हुआ ऐसा,  टूट गया प्रशंसकों का भरोसा 
 


ind vs sa virat kohli 11

मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने  212 रनों का लक्ष्य था।मेजबान टीम  3 विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के साथ हीरो    कीगन पीटरसन  रहे  जिन्होंने  दूसरी पारी  में 113 गेंदों में 82  रन की पारी खेलकर  अफ्रीका को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया।

IPL 2022 इस आईपीएल टीम के गेंदबाजी कोच बने दिग्गज Bharat Arun, टीम इंडिया को दे चुके हैं सेवाएं

IND vs SA

केपटाउन टेस्ट मैच जीतने के साथ ही दक्षिण  अफ्रीका ने नया रिकॉर्ड भी बना डाला है। दक्षिण अफ्रीका ने  भारत के खिलाफ  सीरीज के दोनों आखिरी टेस्ट   मैच में 200 से ज्याादा रनों का लक्ष्य   का पीछा  करते हुए जीत हासिल की । बता दें दक्षिण अफ्रीका  भारत  के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट और  केपटाउन खेले गए तीसरे टेस्ट मैच से पहले  भारत के खिलाफ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल एक-एक बार 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करके जीत हासिल कर सकी थी।

Team India की हार के सबसे बड़े गुनहगार बने ये दो खिलाड़ी, अब शायद ही दुबारा खेलते नजर आएं

Kagiso Rabada IND VS SA--111

पर अब डीन एल्गर वाली की कप्तान  डीन एल्गर ने   अन्य टीमों की तुलना में दक्षिण अफ्रीका को आगे पहुंचा दिया है। टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने अपना   अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है।   बता दें कि इस बार भारत के पास पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका था लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली  टीम सफल नहीं हो पाई।

IND vs SA LIVE Score, पुजारा-रहाणे के झटके के बाद कोहली और पंत ने पारी को संभाला- IND 91/4

Share this story