Samachar Nama
×

IPL 2022 इस आईपीएल टीम के गेंदबाजी कोच बने दिग्गज Bharat Arun, टीम इंडिया को दे चुके हैं सेवाएं
 

bharat arun

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के पूर्व  गेंदबाजी कोच भरत अरुण को   आईपीएल टीम केकेआर ने अपने साथ जोड़ लिया है।केकेआर ने आईपीएल 2022 से पहले भरत अरुण को टीम  का  गेंदबाजी का कोच बनाया है।  फ्रेंचाइजी ने 14 जनवरी को खुद इस बात की  घोषणा की ।

IND VS SA आखिर क्यों टीम इंडिया ने हारी सीरीज, ये रहा सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट!


हमने सीरीज जीतने के लिए चौथा टेस्ट दांव पर लगा दिया था : Bharat Arun

केकेआर के मुख्य  कार्यकारी  अधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने कहा ,हम भरत  अरुण जैसे किसी  व्यक्ति को अपनी टीम में गेंदबाजी  कोच के रूप में  शामिल  करने के लिए  बहुत उत्साहित हैं । वह काफी  अनुभव और विशेषज्ञता के साथ  केकेआर से जुड़ेंगे ।हमें केकेआर परिवार से उनका स्वागत करते हुए खुशी रही है। भरत  अरुण ने लंबे वक्त तक टीम इंडिया को गेंदबाजी कोच की सेवाएं  दी। उन्होंने टीम इंडिया के तत्कालीन हेड रवि शास्त्री के साथ रहकर काम किया ।

Team India की हार के सबसे बड़े गुनहगार बने ये दो खिलाड़ी, अब शायद ही दुबारा खेलते नजर आएं

dinesh karthik KKR

  भरत अरुण ने केकेआर टीम  के साथ जुड़ने पर कहा   मैं  नाइट राइडर्स जैसे बेहद सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक  और बहुत उत्साहित हूं। भरत अरुण को   ब्रैंडन मैक्कुलम   के साथ मिलकर काम करना होगा, टीम के हेड कोच हैं। भरत अरुण के  गेंदबाजी कोच बनने  पर  ब्रैंडन मैक्कुलम ने अपने बयान में कहा, मैं केकेआर के कोचिंग  स्टाफ में  भी अरुण का गर्मजोशी से स्वागत करता हूं।

Michael Vaughan ने की कप्तान Virat Kohli को  बैन करने की मांग, जानिए क्या पूरा मामला

dinesh karthik KKR

वह  अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में सफल  रहे हैं  और मुझे यकीन है कि  अरुण हमारे मौजूदा  सहयोगियों  की मदद  करेंगे ।मैं उनके  साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। बता दें कि  भरत अरुण ने भारत के लिए दो टेस्ट और चार एकदिवसीय मैच खेले हैं। वहीं  घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया । उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम किया है और साथ ही ऑस्ट्रेलिया में 2012 में विश्व कप जीत के लिए अंडर-19 टीम  कोचिंग की सेवाएं दी थी।

IPL 2021, Final CSK vs KKR --6.png


 

Share this story