Samachar Nama
×

Paris Olympics 2024 विनेश फोगाट का टूटा गोल्ड मेडल जीतने का सपना तो पीएम मोदी भी हुए दुखी, दी बड़ी प्रतिक्रिया
 

https://samacharnama.com/

खेल न्यूज़ डेस्क। पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले भारत की महिला स्टार विनेश फोगाट को बाहर होना पड़ा। दरअसल अधिक वजन की वजह से उन्हें आयोग्य करार दिया गया था। विनेश फोगाट के बाहर ने होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी ।उन्होंने विनेश को चैंपियन करार दिया।

Vinesh Phogat के ओलंपिक से बाहर होने के बाद मचा बवाल, बेइमानी के लगे आरोप
 

https://samacharnama.com/

उन्होंने एक्स पर लिखा ,‘‘ विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो। आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिये प्रेरणास्रोत हो।’’ उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ आज के झटके से दुख पहुंचा है । काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं। लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी। चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है। मजबूती से वापसी करो। हम सभी आपके साथ हैं।’’ 

IND vs SL 3rd ODI Live श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले गेंदबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन
 

https://samacharnama.com/
बता दें कि 29 साल की महिला पहलवान विनेश को 50 किलोग्राम रेसलिंग में डिस्क्वालिफाई किया गया है। विनेश का वजन जब थोड़ा बड़ा हुआ आया तो उन्होंने इसे कम करने की कोशिश भी की। लेकिन 7 अगस्त को होने वाले गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले ज्यादा निकला।

IND vs SL रोहित शर्मा लेंगे बड़ा फैसला, तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से, इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में आयोग्य घोषित करने के बाद बताया गया कि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था।भारतीय ओलंपिक संघ ने भी इस पर जानकारी साझा की है। माना जा रहा है कि विनेश फोगाट को अगर फाइनल खेलने का मौका मिलता तो वह गोल्ड मेडल जीत सकती थीं।विनेश फोगाट इस बार ओलंपिक में जबरदस्त लय में दिख रही थीं।धमाकेदार प्रदर्शन करके ही उन्होंने सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन को हराया था।

 

 

null



https://samacharnama.com/

Share this story

Tags