खेल न्यूज़ डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए बुरी ख़बर आई है। दरअसल स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। एक दिन पहले ही उन्होंने तीन दिग्गज पहलवानों को धूल चटाकर इतिहास रचा था और फाइनल में पहुंची थी। अब ख़बर है कि अधिक वजन की वजह से विनेश फोगाट कुश्ती 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से पहले अचानक आयोग्य घोषित कर दी गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहलवान का वजन तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है,
IND vs SL 3rd ODI Live श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले गेंदबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन

इस मामले में कई सवाल खड़े हुए हैं। विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी विनेश फोगाट ट्रेंड कर रही हैं।लोगों को उम्मीद थी कि भारत की यह पहलवान अमेरिकी पहलवान सारा हिल्डेब्रांट को फाइनल मुकाबले में जरूर पटखनी दे देती।
Neeraj Chopra ने Paris Olympics में जीता गोल्ड मेडल तो ऋषभ पंत देंगे बड़ा ईनाम, खुद किया ऐलान

लेकिन उनके डिस्क्वालिफाई होने की खबर सुनकर भारतीय निराश हैं और ओलंपिक के इस फैसले को अन्यायपूर्ण बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ये नाइंसाफी है।
IND vs SL रोहित शर्मा लेंगे बड़ा फैसला, तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से, इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

केवल 100 ग्राम वजन ज्यादा आने पर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करना उन्हें गोल्ड से दूर करना हुआ। सबको पता था वो 100% मेडल जीत रही थीं। इस ओलंपिक ने नैतिकता की सारी हदें पार कर दी, वहीं एक यूजर ने सवाल किया, कल के मैचों में विनेश फोगाट का वजन तय मानक के अनुसार सही था और आज 100 ग्राम ज्यादा हो गया. ये तो नाइंसाफी है। विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद उनके समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई नेता आ गए हैं।
Unfair 😡😔😔 Heart 💔 breaking 💔💔 news for India #Phogat_Vinesh #Paris2024 Justice for Her only 100 grams difference 💔😔 pic.twitter.com/16hgBbE2VW
— KAPIL.P (@mr_kapil_20) August 7, 2024
— Prakash Thory (@pakuthory) August 7, 2024
एक Mail Woman Category में खेल सकता है जबकि विनेश 100gm ज्यादा होने पर नही खेल सकती ।
इसमें साजिश की बू आ रही है 🥲
Indian Olympic Association को इसे challange करना चाहिए 😥
ये विनेश फोगाट नही भारत देश का अपमान है 😥#विनेश_फोगाट #Disqualified#Phogat_Vinesh #100gm #विनेश_फोगट pic.twitter.com/1Fh3GYWeeF


