Samachar Nama
×

IPL 2024 के लिए क्या फिट हो जाएंगे Suryakumar Yadav, धाकड़ बल्लेबाज की हेल्थ को लेकर मिला बड़ा अपडेट, देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से पिछले कुछ वक्त से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आईपीएल 2024 के लिए सूर्यकुमार यादव की वापसी हो जाएगी।इसी बीच धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की हेल्थ को लेकर बड़ा अपेडट मिला है।आईपीएल 2024 से पहले सू्र्यकुमार यादव ने खुद अपनी हेल्थ पर अपडेट देते हुए वीडियो शेयर किया है।

स्टार खिलाड़ी ने T20 का सबसे तेज शतक जड़कर मचाया तहलका, रोहित-मिलर के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
 

suryakumar yadav

जानकारी के लिए बता दें कि सूर्या को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टखने पर चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें हार्निया की सर्जरी से गुजरना पड़ा ।इसके बाद से वह मैदान से दूर हैं।सूर्या ने अब जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, वह फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सूर्यकुमार याधव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, रिकवरी प्रोसेस ऑन प्वाइंट।

PSL में शतक जड़ने वाले Babar Azam को मिला ईनाम, गिफ्ट में मिली कार
 

suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1111122.JPG

वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सूर्या सर्जरी के बाद ठीक से चल तक नहीं पा रहे हैं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार कोशिश  करते हुए धीरे -धीरे अपनी स्पीड पकड़ी ।

Hanuma Vihari का नहीं थम रहा है विवाद, जानिए पूरा मामला अब तक क्या - क्या हुआ
 

suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1111122.JPG

नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उन्होंने तगड़ी ट्रेनिंग करते हुए सूर्खियां बटोर ली हैं। सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 में खेलने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं।गौरतलब हो कि सूर्यकुमार यादव की हर्निया की सर्जरी 17 जनवरी को जर्मनी मे हुई। यह दूसरी बार रहा जब सूर्या को एंकल इंजरी से जुझना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी 20 सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव को चोट लगी थी, इसके बाद वह अफगानिस्तान टी 20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे। जून में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए सूर्यकुमार यादव का फिट होना जरूरी हो जाता है।

suryakumar yadav111111111111111111

 

Share this story

Tags