क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पेशावर जाल्मी के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम ने पीएसएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया।उन्होंने शानदार शतक जड़ा था, जिसके बाद बाबर आजम को टीम की मालिक ने गिफ्ट में कार दी है। पेशावर जाल्मी के कप्तान मालिक जावेद अफरीदी ने टीम के कप्तान बाबर आजम को 11 वें टी 20 शतक के बाद तोहफा देने की घोषणा की है।
Team India का मिला अगला धोनी, इस खिलाड़ी में दिख रही माही की झलक
MG GIFT FOR BABAR AZAM. @babarazam258
— Javed Afridi (@JAfridi10) February 26, 2024
HE WILL BE THE FIRST ONE TO DRIVE MG ESSENCE.
MADE IN PAKISTAN #HBLPSL۹ @MGPakistan pic.twitter.com/IFo3hK8HSb

बता दें कि बाबर आजम के शतक के दम पर ही पेशावर जाल्मी ने गद्दाफी स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 201 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। बाबर को एमजी एचएस एसेंस कार गिफ्ट में दी जाएगी, जो काफी महंगी और लग्जरी है। बता दें कि टीम के माालिक ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि, बाबर आजम के लिए एमजी उपहार। वह एमजी एसेंस चलाने वाले पहले व्यक्ति होंगे। पाकिस्तान में निर्मित।
Hanuma Vihari का नहीं थम रहा है विवाद, जानिए पूरा मामला अब तक क्या - क्या हुआ

बाबर आजम की पारी में सबसे आकर्षण 18 वां ओवर रहा , जहां उन्होंने आक्रामक रूप से बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।उन्होंने युवा हुनैन शाह के खिलाफ चार चौके और एक छक्का लगाया। धाकड़ बल्लेबाज सिर्फ 63 गेंदों पर 111 रन के प्रभावशाली स्कोर के साथ नाबाद रहे, जिसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल थे।
IND vs ENG ध्रुव जुरेल ने डेब्यू सीरीज में ही रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा

बता दें कि पिछले कुछ समय में बाबर आजम अपने फॉर्म के लेकर संघर्ष कर रहे थे। पिछले साल वनडे विश्व कप में भी उनके बल्ले से रन निकले थे।हालांकि अब वह पीएसएल में फॉर्म में लौटे हैं। पाकिस्तान के लिए टी 20 विश्व कप से पहले यह अच्छे संकेत हैं।टी 20 विश्व कप का आयोजन जून में होने वाला है।


