Samachar Nama
×

IPL 2023 में 40 की उम्र में छा गया ये खतरनाक खिलाड़ी, गजब की फील्डिंग कर क्रिकेटप्रेमियों के खड़े कर दिए रौंगटे-देखें VIDEO
 

LSG VS SRH  amit mishra11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एक धाकड़ बल्लेबाज 40 साल की उम्र में दमदार प्रदर्शन करके छा गया है। बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया, जहां इस धाकड़ खिलाड़ी का जलवा देखने को मिला । लखनऊ सुपरजायंट्स के खतरनाक गेंदबाज अमित मिश्रा ने गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार फील्डिंग करके भी महफिल लूटी है। अमित मिश्रा ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाया और फिर गजब की फील्डिंग करते हुए फैंस के रौंगटे खड़े कर दिए।

 LSG vs SRH Top Moments: मार्कराम का गोल्डन डक, मिश्रा ने डाईव लगाकर लपका कैच, हार से टूटी काव्य मारन, देखें मोमेंट्स 
 

LSG VS SRH

अमित मिश्रा की शानदार फील्डिंग का नजारा 18वें ओवर में देखने को मिला।40 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे राहुल त्रिपाठी को यश ठाकुर ने जैसे ही इस ओवर की दूसरी गेंद डाली,बल्लेबाज ने इस पर अपर कट लगाने की कोशिश की।

IPL 2023 में SRH के खिलाफ LSG की धमाकेदार जीत के बाद Points Table में हुआ बदलाव, देखें ताजा अपडेट
 

LSG VS SRH

लेकिन गेंद की गति को नहीं भांप पाए इसलिए वे इसे थर्ड मैन तक पहुंचाने में चूके और गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर उड़ गई।यहां थोड़ी दूर खड़े फील्डर अमित मिश्रा ने अपनी बाईं और दौड़ते हुए शानदार डाइव लगाई  और अद्भुत कैच पकड़कर दंग कर दिया ।  

LSG vs SRH Match Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
 

LSG VS SRH

राहुल त्रिपाठी को  फिर  पवेलियन लौटना ही पड़ा।बता दें कि अमित मिश्रा ने इस मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को 16 और आदिल रशीद को 43 रन पर पवेलियन भेजा ।बता दें कि आईपीएल में  मौजूदा समय में अमित मिश्रा  उम्रदराज खिलाड़ियों में हैं।उनके नाम 155 मैचों में 168 विकेट दर्ज हैं ।वे तीन विकेट लेते हुए लसिथ मलिंगा को पीछे  देंगे।आने वाले मैचों में भी अमित मिश्रा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली है। 
LSG VS SRH


 

Share this story