IPL 2023 में 40 की उम्र में छा गया ये खतरनाक खिलाड़ी, गजब की फील्डिंग कर क्रिकेटप्रेमियों के खड़े कर दिए रौंगटे-देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एक धाकड़ बल्लेबाज 40 साल की उम्र में दमदार प्रदर्शन करके छा गया है। बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया, जहां इस धाकड़ खिलाड़ी का जलवा देखने को मिला । लखनऊ सुपरजायंट्स के खतरनाक गेंदबाज अमित मिश्रा ने गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार फील्डिंग करके भी महफिल लूटी है। अमित मिश्रा ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाया और फिर गजब की फील्डिंग करते हुए फैंस के रौंगटे खड़े कर दिए।

अमित मिश्रा की शानदार फील्डिंग का नजारा 18वें ओवर में देखने को मिला।40 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे राहुल त्रिपाठी को यश ठाकुर ने जैसे ही इस ओवर की दूसरी गेंद डाली,बल्लेबाज ने इस पर अपर कट लगाने की कोशिश की।
IPL 2023 में SRH के खिलाफ LSG की धमाकेदार जीत के बाद Points Table में हुआ बदलाव, देखें ताजा अपडेट

लेकिन गेंद की गति को नहीं भांप पाए इसलिए वे इसे थर्ड मैन तक पहुंचाने में चूके और गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर उड़ गई।यहां थोड़ी दूर खड़े फील्डर अमित मिश्रा ने अपनी बाईं और दौड़ते हुए शानदार डाइव लगाई और अद्भुत कैच पकड़कर दंग कर दिया ।

राहुल त्रिपाठी को फिर पवेलियन लौटना ही पड़ा।बता दें कि अमित मिश्रा ने इस मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को 16 और आदिल रशीद को 43 रन पर पवेलियन भेजा ।बता दें कि आईपीएल में मौजूदा समय में अमित मिश्रा उम्रदराज खिलाड़ियों में हैं।उनके नाम 155 मैचों में 168 विकेट दर्ज हैं ।वे तीन विकेट लेते हुए लसिथ मलिंगा को पीछे देंगे।आने वाले मैचों में भी अमित मिश्रा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली है।

ICYMI - A brilliant diving catch by @MishiAmit ends Rahul Tripathi's stay out there in the middle.#TATAIPL #LSGvSRH pic.twitter.com/uJkjykYlJt
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023

