Samachar Nama
×

IPL 2023 सीजन के साथ दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी के करियर का होगा अंत, सामने आई वजह
 

dc vs srh111111111111222.JPG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है ।उसके लिए टूर्नामेंट मात्र औपचारिकता रह गया है।आईपीएल 2023 सीजन में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा।दिल्ली कैपिटल्स का एक खिलाड़ी फ्लॉप प्रदर्शन कर रहा है। इस खिलाड़ी के करियर पर संकट है। माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 सीजन के तहत स्टार खिलाड़ी का करियर खत्म हो सकता है।

IPL 2023: चेन्नई से भिड़ेंगी दिल्ली, जानिए धोनी की CSK का प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण
 

"manish 11222" "manish 112221111111111" "manish 112221111111" "manish 11222111"

दिल्ली इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा देगी।जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वह धाकड़ खिलाड़ी मनीष पांडे हैं । मनीष पांडे ने अपनी टीम के लिए वैसा जलवा नहीं दिखाया , जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है।मनीष पांडे ने इस सीजन अभी तक 10 मैच खेले हैं ।इन मैचों में मनीष पंडे ने 17.78 की औसत से सिर्फ 160 रन बनाए हैं।

IPL 2023, KKR vs LSG के बीच होगी टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

"manish 11222" "manish 112221111111111" "manish 112221111111" "manish 11222111"

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2.4 करोड़ खर्च करके मनीष पांडे को अपने साथ जोड़ा था , लेकिन टीम का यह दांव बेकार गया ।मनीष पांडे ने आईपीएल में अभी तक कुल 170 मैच खेले हैं।इन मैचों में मनीषपांडे ने 29.07 की औसत से 3808 रन बनाए हैं।इस दौरान उनके  बल्ले से एक शतक और 22 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

IPL 2023 DC vs CSK: दिल्ली की भिड़ंत होगी चेन्नई से, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI
 

"manish 11222" "manish 112221111111111" "manish 112221111111" "manish 11222111"

गौरतलब हो कि मनीष पांडे का अंतर्राष्ट्रीय करियर तो लगभग खत्म सा है। वह लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।अब आईपीएल में भी उनके लिए दरवाजे बंद हो सकते हैं।मनीष पांडे जुलाई 2021 में आखिरी दफा  टीम इंडिया के लिए खेले थे।अब तक 39 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच उन्होंने खेले हैं ,जिसमें  उन्होंने 44.31 की औसत और 126.15  की स्ट्राइक से 709 रन बनाए हैं। वह भारत के लिए 29 वनडे भी खेल चुके हैं , जिसमें उन्होंने 566  रन बनाए हैं।
"manish 11222" "manish 112221111111111" "manish 112221111111" "manish 11222111"

Share this story