IPL 2023 DC vs CSK: दिल्ली की भिड़ंत होगी चेन्नई से, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 67 वें मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी। दिल्ली कैपिटल्स तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और उसके लिए यह मुकाबला इतना अहम नहीं है।दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स को अगर प्लेऑफ का टिकट लेना है तो जीत दर्ज करनी होगी।महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ 6 विकेट से मात मिली थी ।
IPL 2023 में प्लेऑफ की रेस हुई बेहद रोमांचक, एक टीम ने किया क्वालीफाई, अब इन छह टीमों के बीच जंग

चेन्नई सुपरकिंग्स 15 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है।वहीं दूसरी ओर प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 रनों से जीत हासिल की थी । दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी।
IPL 2023: पंजाब किंग्स को लगाया चूना, 10 करोड़ी बल्लेबाज हुआ बूरी तरह फ्लॉप, देखें VIDEO

पिछले मैच में चेन्नई ने 27 रनों से दिल्ली को हराया था।दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से मैच खेला जाएगा।दिन में मैच होने की वजह से ओस की भूमिका नहीं रहने वाली है।

बता दें कि दिल्ली के इस मैदान की पिच स्पिन गेंदबाजों का अभी तक एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है।अब तक इस मैदान पर खेले गए 83 मैचों में से 36 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं,जबकि 46 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं।दिल्ली और चेन्नई के बीच आईपीएल के इतिहास में 28 बार आमना -सामना हुआ है ।चेन्नई सुपरकिंग्स ने जहां 18 मैचों में जीत हासिल की है।वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम सिर्फ 10 मैचों को अपने नाम कर सकी है।
IPL 2023 बीच सीजन में टीम का छोड़ा साथ तो MI के इस खिलाड़ी पर जमकर बरसे पूर्व क्रिकेटर

संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिली रोसू, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, डीवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा

