Samachar Nama
×

SRH vs GT Highlights बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला, सनराइजर्स हैदराबाद को फायदा, मिला प्लेऑफ का टिकट
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन में बारिश विलेन बनने का काम कर रही है।बीते दिन खेला जाने वाला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया ।हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाना था, जो बारिश की वजह से बिना टॉस हुए ही रद्द किया गया। बता दें कि हैदराबाद में गुरुवार शाम से रात तक बारिश होती रही।

 IPL के बीच भारतीय कप्तान के संन्यास पर भावुक हुए विराट कोहली, जानिए क्या कुछ कहा
 

https://samacharnama.com/

ऐसे में अंपायर्स ने दोनों कप्तानों से चर्चा कर मैच रद्द करने का फैसला किया।दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूदा सीजन के तहत प्लेऑफ में पहुंच गई है।हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी।अब टीम 19 मई को पहले मैच में पंजाब को हराकर 17 अंक तक ही पहुंच सकती है। गुजरात का लगातार दूसरा मैच बारिश में धुला है,

T20 World Cup में क्या Yashasvi Jaiswal नहीं करेंगे ओपनिंग, कौन होगा रोहित का पार्टनर 
 

https://samacharnama.com/

गुजरात 14 मैचों के बाद 12 अंक तक ही पहुंच सकी है।सनराइजर्स हैदराबाद ने इस पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया है।  टीम 13 मैचों  में 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है। हैदराबाद को अभी एक और मैच बाकी है,

SRH और GT के मैच को लेकर हो गई भविष्यवाणी, आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा 
 

https://samacharnama.com/

अगर वह उसे जीतती है तो उसके अधिकतम 17 अंक हो जाएंगे। अंक तालिका में हैदराबाद मजबूत स्थिति में है। यही नहीं राजस्थान रॉयल्स अपना आखिरी मैच हारती है तो हैदराबाद के पास टॉप 2 में भी जगह बनाने मौका होगा।टॉप 2 में टीमें इसलिए पहुंचना चाहती हैं क्योंकि इस स्थान पर रहने वाली टी्मों को प्लेऑफ में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं।बता दें कि प्लेऑफ में मजबूत टीमें पहुंची हैं तो टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ने वाला है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags