क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है । लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में भी रोहित शर्मा फ्लॉप साबित हुए। रोहित शर्मा अपना अहम विकेट नवीन उल हक को देकर आउट हुए। रोहित शर्मा के फ्लॉप शो को देखकर फैंस भी भड़क उठे हैं। बता दें कि रोहित शर्मा लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं ।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी लीग मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था,लेकिन इस पूरे सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लखनऊ के खिलाफ अहम मैच में रोहित शर्मा से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह 10 गेंद में 11 रन ही बना सके। रोहित शर्मा ने धीमी शुरुआत की और क्रुणाल पांड्या के पहले ओवर में चार डॉट गेंद खेलीं ।इसके बाद हालांकि तीसरे ओवर में जरूर रोहित ने क्रुणाल पांड्या को छक्का और एक चौका जड़ा ।
अगले ओवर में नवीन के सामने शॉट खेलने के प्रयास में वह कवर्स के एरिया में कैच आउट हो गए। उनकी 21 वीं पारी यह प्लेऑफ में थी और वह सिर्फ 308रन ही बना पाए।खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
रोहित शर्मा के एलिमिनेटर मैच में फ्लॉप होने के बाद कई मीम्स भी वायरल होने लगे । कईयों ने कुछ पोस्ट भी किए जिसमें उनकी आलोचना की गई।वहीं मीम्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा ।नवीन उल हक ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की।उन्होंने रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन को एक ही ओवर में पवेलियन भेज दिया।
क्या Rinku Singh टीम इंडिया के लिए खेलने हेतु तैयार हैं, खिलाड़ी ने खुद दिया ये जवाब
Naveen-ul-Haq strikes early for Lucknow Super Giants ⚡️⚡️#MI lose skipper Rohit Sharma who departs for 11.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/CVo5K1w8dt#TATAIPL | #Eliminator | #LSGvMI pic.twitter.com/sjFvqquxt8
Naveen ul Haq has taken Rohit Sharma wicket in today's match be like🥹#IPLFinals #Eliminator #JioCinema #RohitSharma #Hitman #MumbaiIndians pic.twitter.com/jd3LJqulwd
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) May 24, 2023
Rohit Sharma in IPL knockouts
— Pankaj Msdian (@HonestMSDian) May 24, 2023
5*(11), 24(23), 2(5), 0(4), 0(0), 13(15), 14(18), 8(15), 2(8), 2(5), 20(16), 19(14), 50(26), 1(2), 26(24), 24(22), 4(2), 15(14), 0(1),68(51), 11(10)
Average - 15.4
Strike rate - 106
Biggest choker in IPL history pic.twitter.com/G0pnxgFKEP
Only Rohit Sharma can save this planet 🥹#MIvsLSG pic.twitter.com/zBdSbj87aG
— #Avhi!!! (@Avhi48044866) May 24, 2023
ROHIT SHARMA, REMEMBER THE NAME!!
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) May 24, 2023
Gone after scoring 11 runs off 10 balls in knockout match of IPL 2023, the love for academy...the affection for nature 💚😍 #MIvLSG pic.twitter.com/8IvcXPpoSJ