Samachar Nama
×

Rohit Sharma की सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी धज्जियां, फैंस ने सुनाई खरी -खोटी

Rohit Sharma ipl lsg vs mi1111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है ।  लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में भी रोहित शर्मा फ्लॉप साबित हुए। रोहित शर्मा अपना अहम विकेट नवीन उल हक को देकर आउट हुए। रोहित शर्मा के फ्लॉप शो को देखकर फैंस भी भड़क उठे हैं। बता दें कि रोहित शर्मा लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं ।

LSG vs MI Live Score, IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने जीत के लिए रखा 184 रनों का लक्ष्य

"LSG1111111111111111133333" "Rohit Sharma ipl lsg vs mi11111111111" "Rohit Sharma ipl lsg vs mi1111111" "Rohit Sharma ipl lsg vs mi111"

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी लीग मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था,लेकिन इस पूरे सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लखनऊ के खिलाफ अहम मैच में रोहित शर्मा से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह 10 गेंद में 11 रन ही बना सके। रोहित शर्मा ने धीमी शुरुआत की और क्रुणाल पांड्या के पहले ओवर में चार डॉट गेंद खेलीं ।इसके बाद हालांकि तीसरे ओवर में जरूर रोहित ने क्रुणाल पांड्या को छक्का और एक चौका जड़ा ।

IPL 2023: जिस खिलाड़ी ने Virat Kohli से लिया था पंगा, उसी ने एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस की बजाई बैंड


"LSG1111111111111111133333" "Rohit Sharma ipl lsg vs mi11111111111" "Rohit Sharma ipl lsg vs mi1111111" "Rohit Sharma ipl lsg vs mi111"

अगले ओवर में नवीन के सामने शॉट खेलने के प्रयास में वह कवर्स के एरिया में कैच आउट हो गए। उनकी 21 वीं पारी यह प्लेऑफ में थी और वह सिर्फ 308रन ही बना पाए।खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

MI vs LSG Live Score, IPL 2023 Eliminator: बड़े मुकाबले में भी फ्लॉप हुए रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस को फंसा गए संकट में 

"LSG1111111111111111133333" "Rohit Sharma ipl lsg vs mi11111111111" "Rohit Sharma ipl lsg vs mi1111111" "Rohit Sharma ipl lsg vs mi111"

रोहित शर्मा के एलिमिनेटर मैच में फ्लॉप होने के बाद कई मीम्स भी वायरल होने लगे । कईयों ने कुछ पोस्ट भी किए जिसमें उनकी आलोचना की गई।वहीं मीम्स  ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा ।नवीन उल हक ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की।उन्होंने रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन को एक ही ओवर में पवेलियन भेज  दिया।

क्या Rinku Singh टीम इंडिया के लिए खेलने हेतु तैयार हैं, खिलाड़ी ने खुद दिया ये जवाब
 

"LSG1111111111111111133333" "Rohit Sharma ipl lsg vs mi11111111111" "Rohit Sharma ipl lsg vs mi1111111" "Rohit Sharma ipl lsg vs mi111"

 


 


 


 


 


 

Share this story