Samachar Nama
×

KKR के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद RCB की उड़ी खिल्ली, सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़
 

RCB-1--111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में बीते दिन केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी को 81 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में केकेआर ने बैंगलोर के सामने 204 रनों का पहाड़ा सा लक्ष्य रखा था, जिसे वह हासिल नहीं कर सकी।मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए, जिसकी वजह से बैंगलोर की टीम 123 रन पर जाकर सिमट गई।

IPL 2023 में KKR को मिली पहली जीत, RCB की हार के साथ Points Table में हुआ बदलाव
 

"rcb5566" "rcb66661111111" "rcb6666111" "rcb6666"

इस मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद आरसीबी फैंस के निशाने पर है।फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। एक बार फिर के आरसीबी के खिलाड़ियों ने फैंस को निराश ही किया है ।मुकाबले में आरसीबी का एक बल्लेबाज भी ऐसा नजर नहीं आया, जिसने जीत के लिए संघर्ष किया।

KKR VS RCB Most Fours Highlights: कोलकाता ने बैंगलोर को रौंदा, जानिए मैच में किन बल्लेबाज ने जड़े सबसे ज्यादा चौके
 

"rcb5566" "rcb66661111111" "rcb6666111" "rcb6666"

पारी की शुरुआत करने आए फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज पॉवरप्ले के भीतर पवेलियन लौट गए। डुप्लेसी ने जहां 23 रन की पारी खेली और विराट कोहली 21 रन बना सके।

KKR VS RCB Most Sixes Highlights: पहले गुरबाज और फिर ठाकुर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, मैच में इन बल्लेबाजों ने जमकर उड़ाए छक्के-VIDEO
 

"rcb5566" "rcb66661111111" "rcb6666111" "rcb6666"

इसके बाद टीम का मध्यक्रम भी ध्वस्त होता हुआ नजर आया। ग्लेन मैक्सवेल 5 रन बना सके। माइकल ब्रेसवल ने 19 रन की पारी खेली  और दिनेश कार्तिक फ्लॉप रहे। दिनेश कार्तिक ने 9 रन बनाकर पवेलियन की राह पकड़ी।कुल मिलाकर आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। बैंगलोर के सभी मैच विनर खिलाड़ियों के फ्लॉप होता देख फैंस को गुस्सा आना लाजिमी है।उसी का रिएक्शन मैच के बाद सोशल मीडिया पर देखने को मिला।

"rcb5566" "rcb66661111111" "rcb6666111" "rcb6666"

 


 


 


 

null


 


 


 


 

Share this story