PBKS vs GT Match Highlights: शुभमन गिल की तूफानी पारी से जीता गुजरात, पंजाब को 6 विकेट से दी करारी मा6
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 18वें मैच में गुरुवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हुई।मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल किया।

मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।ऐसे में पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला।पंजाब किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बना सकी। पंजाब किंग्स के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने 24 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली।जितेश शर्मा ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए।वहीं सैम कुर्रन और शाहरुख खान ने 22-22 रन बनाए।वहीं भानुका राजपक्षे ने 26 गेदों में 20 रन की पारी खेली।
LIVE मैच में Gujarat Titans के कप्तान Hardik Pandya ने इस खिलाड़ी को किया KISS, मच गया बवाल

इसके जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस शुभमन गिल की पारी के दम पर ही लक्ष्य के करीब पहुंच पाई।गुजरात ने 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की । टीम के लिए शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली।
IPL 2023: राशिद खान की फिरकी के जाल में फंसा बल्लेबाज, देखें कैसे उड़वाई गिल्लियां -VIDEO

रिद्दिमान साहा ने 19 गेंदों में 5 चौके की मदद से 30 रन बनाए।साईं सुदर्शन ने 20 गेंदों में दो चौके की मदद से 19 रन की पारी खेली। डेविड मिलर ने 18 गेंदों में नाबाद 17 और राहुल तेवतिय ने नाबाद 5 रन बनाए।इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या 8 रन बना सके।


