Samachar Nama
×

IPL 2023: राशिद खान की फिरकी के जाल में फंसा बल्लेबाज, देखें कैसे उड़वाई गिल्लियां -VIDEO

01011010111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की।राशिद खान ने ऐसी कमाल की गुगली डाली ,जिसकी चर्चा है। राशिद खान ने अपनी घातक गेंद से पंजाब किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे मैथ्यू शॉर्ट को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई।राशिद खान की गेंद पर आउट होने के बाद बल्लेबाज हैरान रह गया क्योंकि उसे पता ही नहीं चला कि गेंद कब आई और स्टंप उड़ा ले गई।

PBKS vs GT LIVE Cricket Score,IPL 2023:पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए रखा 154 रनों का लक्ष्य
 

rashid khan00-1011

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया ।राशिद खान ने अपनी टीम को मैथ्यू शॉर्ट के रूप में तीसरी सफलता दिलाई।

IPL 2023 : धवन को पवेलियन लौटता देख हार्दिक पांड्या ने पार की बेशर्मी की हद, देखें वायरल VIDEO
 

IPL 2022 LSG vs GT Highlights: करामाती Rashid Khan का ​जादू फिर चढा फैंस के सर, अकेले ध्वस्त कर दिया लखनउ का किला, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

उन्होंने सातवें ओवर की चौथी गेंद पर शॉर्ट को बोल्ड किया ।गुगली गेंद पर शॉर्ट को हिलने का तक मौका नहीं मिला।मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाने का काम किया।मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा रन टीम के लिए बनाए।

IPL 2023: पंजाब के खिलाफ इस खिलाड़ी को मौका ना देने से फैंस का फूटा गुस्सा, कप्तान पांड्या को सुनाई खरी -खोटी
 

IPL 2022 LSG vs GT Highlights: ऑरेंज कैप रेस से बाहर हुए वॉर्नर, Rashid Khan के मैच जिताउ 4 विकेट के बाद भी नहीं हुई पर्पल कैप की रेस में एंट्री

उन्होंने 24 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली।वहीं जितेश शर्मा ने 23 गेंदों में 5 चौके के साथ 25 रन बनाए। सैम कुर्रन और शाहरुख खान ने 22-22 रन की पारी खेली। वहीं भानुका राजपक्षे ने 26 गेंदों में 20 रन की पारी का योगदान दिया। पंजाब किंग्स के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और इसलिए टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी।
rashid-khan111111111111.JPG


 

Share this story