IPL 2023: राशिद खान की फिरकी के जाल में फंसा बल्लेबाज, देखें कैसे उड़वाई गिल्लियां -VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की।राशिद खान ने ऐसी कमाल की गुगली डाली ,जिसकी चर्चा है। राशिद खान ने अपनी घातक गेंद से पंजाब किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे मैथ्यू शॉर्ट को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई।राशिद खान की गेंद पर आउट होने के बाद बल्लेबाज हैरान रह गया क्योंकि उसे पता ही नहीं चला कि गेंद कब आई और स्टंप उड़ा ले गई।

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया ।राशिद खान ने अपनी टीम को मैथ्यू शॉर्ट के रूप में तीसरी सफलता दिलाई।
IPL 2023 : धवन को पवेलियन लौटता देख हार्दिक पांड्या ने पार की बेशर्मी की हद, देखें वायरल VIDEO

उन्होंने सातवें ओवर की चौथी गेंद पर शॉर्ट को बोल्ड किया ।गुगली गेंद पर शॉर्ट को हिलने का तक मौका नहीं मिला।मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाने का काम किया।मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा रन टीम के लिए बनाए।

उन्होंने 24 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली।वहीं जितेश शर्मा ने 23 गेंदों में 5 चौके के साथ 25 रन बनाए। सैम कुर्रन और शाहरुख खान ने 22-22 रन की पारी खेली। वहीं भानुका राजपक्षे ने 26 गेंदों में 20 रन की पारी का योगदान दिया। पंजाब किंग्स के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और इसलिए टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी।

T. I. M. B. E. R!@rashidkhan_19 strikes in his first over 👌 👌#PBKS lose Matthew Short.
Follow the match ▶️ https://t.co/RkqkycoCcd #TATAIPL | #PBKSvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/sNKeJ4T96z
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2023

