IPL 2023 : धवन को पवेलियन लौटता देख हार्दिक पांड्या ने पार की बेशर्मी की हद, देखें वायरल VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन बल्ले से जलवा नहीं दिखा सके। शानदार फॉर्म में चल रहे धवन गुजरात के खिलाफ मैच में सस्ते में आउट हो गए। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने वाली गुजरात की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन पंजाब किंग्स ने शुरुआत में विकेट गंवाकर खराब शुरुआत की ।

टीम का पहला विकेट प्रभसिमरन के रूप में जल्द गिरा और इसके बाद कप्तान शिखर धवन भी पवेलियन चलते बने। कप्तान शिखर धवन अल्जारी जोसेफ के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे । शिखर धवन के सस्ते में आउट होने पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या खुशी से झूमते नजर आए। बता दें कि आज के मैच के तहत शिखर धवन को सस्ते में आउट करना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ी कामयाबी रही है।
IPL 2023, PBKS vs GT Live: मोहम्मद शमी का चला जादू, पहले ओवर की दूसरी गेंद पर चटकाया विकेट

शिखर धवन इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में ही शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। शिखर धवन ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 99 रनों की पारी खेलकर महफिल लूटी थी।

इस सीजन शिखर धवन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी क्योंकि उनके हाथों में टीम की कप्तानी भी है। पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों की आज के मैच के तहत जीत पर निगाहें हैं।बता दें कि पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।दोनों टीमें हर हाल में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।हालांकि गुजरात के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स की ओर से टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं करके दिखाया है।

— Cricbaaz (@cricbaaz21) April 13, 2023

