Samachar Nama
×

IPL 2023 में लगातार जीत के साथ PBKS ने मचाया तहलका, Points Table हो गया बड़ा फेयरबदल
 

PBKS

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के तहत 8वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर देखने को मिली है।मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 197 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स निर्धारत ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बना सकी। पंजाब किंग्स ने 5 रन से जीत अपने नाम की। पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत के साथ ही अंक तालिका में भी बदलाव हो गया ।

pbksRR vs PBKS Most Fours Highlights: कप्तान ने राजस्थान के गेंदबाजों को जमकर धुना, कर दी चौकों की बरसात,देखें 
 

"ipl --1-1111111" "ipl --1-1111"

शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने इस सीजन लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। पंजाब किंग्स  4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस के भी दो अंक हैं । लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से वह अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है। बाकी टीमों की बात करें तो आरसीबी के दो अंक हैं और वह तीसरे नंबर पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के दो अंक हैं। वह चौथे नंबर पर हैं।

 RR vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से दी मात, नाथन एलिस ने 4 विकेट चटकाए
 

"ipl --1-1111111" "ipl --1-1111"

लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के भी 2-2 अंक हैं।केकेआर,  दिल्ली कैपिटल्स , मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने खाता नहीं खोला है।प्वाइंट्स टेबल टीमों के बीच जंग रोचक हो गई है।

IPL 2023, RR vs PBKS: हवा उछलकर जोस बटलर ने लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO हो रहा वायरल
 

IPL 2022 PBKS vs CSK Highlights: हमने अपना स्पेशल प्लान Execute किया, Mayank Agrawal ने बताया किस तरह दी CSK को मात, गेंदबाजों की तारीफ में पढ़े कसीदे

टीमों की नजरें शीर्ष पर रहने की हैं।हालांकि जो टीमें अपना खाता नहीं खोल सके हैं, उनकी निगाहें अब जीत पर रहने वाली हैं। आईपीएल के 9 वें मैच के तहत केकेआर का सामना आरसीबी से होगा। केकेआर को अपने पहले मैच में हार मिली थी और अब वह दूसरा मैच जीतकर दो अंक अर्जित करना चाहेगी। आरसीबी सीजन का अपना पहला मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोल चुकी है। वह एक मैच जीतकर दो अंक और लेना चाहेगी।

IPL 2022 PBKS vs CSK Highlights: हमने अपना स्पेशल प्लान Execute किया, Mayank Agrawal ने बताया किस तरह दी CSK को मात, गेंदबाजों की तारीफ में पढ़े कसीदे

pp---111

Share this story