IPL 2023, RR vs PBKS: हवा उछलकर जोस बटलर ने लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO हो रहा वायरल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ खिलाड़ी जोस बटलर शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए नजर आए।जोस बटलर ने हैरतअंगेज कैच लिया, जिसकी चर्चा है। जोस बटलर ने जेसन होल्डर की गेंद पर प्रभसिमरन सिंह का हवा में उछलकर कैच लिया। जेसन होल्डर की गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने छक्का लगाने की कोशिश, लेकिन गेंद हवा में उछल गई।बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे जोस बटलर ने दौड़ लगाते हुए हवा में डाइव लगाई और प्रभसिमरन का शानदार कैच लिया। जोस बटलर के कैच लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Shikhar Dhawan की विस्फोटक पारी से गदगद हुए फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर लुटाया प्यार, देखें रिएक्शन

प्रभसिमरन ने 30 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली ।वह राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा खतरा बन रहे थे। जोस बटलर ने इसलिए उनका विकेट लेने के लिए पूरी ऊर्जा झौंक दी। जोस बटलर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए तो जाने ही जाते हैं, अब उन्होंने फील्डिंग में भी पूरे नंबर मार लिए हैं। जोस बटलर की इस फील्डिंग से राजस्थान रॉयल्स को भी काफी फायदा होने वाला है।

बता दें कि पिछले सीजन की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स इस सीजन शानदार फॉर्म में दिख रही है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।अब दूसरे मैच में बुधवार को पंजाब किंग्स से भिड़ीं।

राजस्थान रॉयल्स की निगाहें लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर रहने वाली हैं।मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए अपने बल्लेबाजों के दम पर राजस्थान रॉयल्स के सामने 198 रनों का पड़ा जीत का लक्ष्य रखे जाने का काम किया।

What. A. Take 💪@josbuttler puts in a magnificent dive to dismiss the well set Prabhsimran for 60!@rajasthanroyals with their first wicket.#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/apJpCQmqjf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023

