SRH को फाइनल में पहुंचकर Pat Cummins ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 9 वें विदेशी खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2024 सीजन में पैट कमिंस सफल कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचा दिया है।सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से मात देकर फाइनल का टिकट लिया। हैदराबाद का अब खिताबी मैच में 26 मई को केकेआर से सामना होगा।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने फाइनल में पहुंचने के साथ ही आईपीएल इतिहास में कप्तानों की एक खास लिस्ट का भी हिस्सा बन गए हैं।
मौजूदा सीजन के तहत पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने जब आगाज किया था तो पहले ही मैच में 4 रनों से हार मिली थी।वहीं इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार तरीके से वापसी करने के साथ ही पहले 7 मैचों में से 5 अपने नाम किए।
IPL 2024, SRH vs RR मैदान पर इस खिलाड़ी ने की ऐसी हरकत, BCCI ने एक्शन लेकर ठोका जुर्माना
इसके बाद उनकी जगह प्लेऑफ के लिए लगभग पक्की मानी जाने लगी थी। लीग स्टेज को हैदराबाद ने दूसरे नंबर पर रहते हुए खत्म किया था। हालांकि पहले क्वालीफायर मैच में उन्हें जरूर केकेआर के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था।
IPL 2024 RR vs SRH राजस्थान रॉयल्स की हार के विलेन बने ये तीन खिलाड़ी, टीम की डुबाई लुटिया
वहीं पैट कमिंस अब आईपीएल इतिहास में ऐसे 9 वें विदेशी कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया है। पैट कमिंस के पास आईपीएल का खिताब जीतकर नया इतिहास रचने का मौका है।पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफल कप्तान साबित हुए थे।अब वह आईपीएल में भी बतौर कप्तान ही सफल साबित होते जा रहे हैं।हालांकि खिताबी मैच में हैदराबाद को केकेआर से कड़ी चुनौती मिलेगी, टीम के लिए जीत इतनी आसान नहीं रहने वाली है।