IPL 2024 SRH vs RR फाइनल में पहुंचते ही खुशी से झूम उठे हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस, इन दो खिलाड़ियों को बताया जीत का हीरो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस चैंपियन कप्तान ही साबित हो रहे हैं। पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप 2024 का खिताब जितवाया। यही नहीं अब वह आईपीएल के चैंपियन कप्तान बनने के करीब हैं। हैदराबाद ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पैट कमिंस की कप्तानी की सफलता देखते हुए ही उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी थी। सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी का यह फैसला सही साबित हुआ है। पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचा दिया है।
IPL 2024, SRH vs RR मैदान पर इस खिलाड़ी ने की ऐसी हरकत, BCCI ने एक्शन लेकर ठोका जुर्माना
हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद को मिली 36 रनों की जीत से पैट कमिंस खुश नजर आए। मैच के बाद पैट कमिंस ने बात करते हुए कहा कि टीम के पूरे खिलाड़ी पूरे सीजन में शानदार रहे हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं। टीम में एक शानदार जोश हैऔर सीजन की शुरुआत में फाइनल हमारा लक्ष्य था और हमने इसे हासिल कर लिया।
IPL 2024 RR vs SRH राजस्थान रॉयल्स की हार के विलेन बने ये तीन खिलाड़ी, टीम की डुबाई लुटिया
हम जानते थे कि हमारी ताकत हमारी बल्लेबाजी है। इसके बाद पैट कमिंस ने अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ भी की है।साथ ही उन्होंने कहा, हम इस टीम में मौजूद अनुभव को कम नहीं आंक सकते। भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट का होना एक सपने जैसा है,
IPL 2024 RR vs SRH राजस्थान रॉयल्स की हार के विलेन बने ये तीन खिलाड़ी, टीम की डुबाई लुटिया
इससे मेरा काम आसान हो जाता है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों का रोल काफी अहम रहा। शाहबाज अहमद को बतौर इम्पैक्टर प्लेयर हैदराबाद ने इस्तेमाल किया जो सही फैसला रहा। वहीं अभिषेक शर्मा ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। पैट कमिंस ने बताया का शाहबाज को बतौर इम्पैक्टर प्लेयर खिलाने का फैसला डैन विटोरी का था, उन्होंने अभिषेक शर्मा की गेंदबाजी की भी तारीफ की।