T20 World Cup के लिए पाकिस्तान ने अब तक नहीं किया टीम का ऐलान, जानिए आखिर क्या है वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईसीसी ने टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम का ऐलान करने के लिए अंतिम तारीख 1 मई तय की है।अभी तक भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश अपनी टीमों का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान ने टीम का ऐलान नहीं किया है। सामने आया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन संबंधी दिक्कतों के चलते टीम के ऐलान की तारीख को बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी 23 मई या 24 मई को आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर सकती है।
Mayank Yadav की चोट ने फिर बढ़ाई लखनऊ की मुश्किल, पूरे सीजन से हो सकते हैं बाहर

25 मई तक आईसीसी ने सभी टीमों को अपने स्क्वाड में बदलाव की अनुमति दे रखी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी फिलहाल मोहम्मद रिजवान, आजम खान, इरफान खान और हारिश रऊप जैसे खिलाड़ियों की चोट को लेकर टेंशन में हैं।इन खिलाड़ियों की फिटनेस को इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में परखा जाएगा।
IPL 2024 CSK vs PBKS Live पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान रविवार को करेंगे। इन सीरीज के दौरान खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी और इन सीरीज में किए प्रदर्शन के आधार पर टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा।
IPL 2024 CSK vs PBKS मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, आज इस टीम की जीत तय

सामने यह भी आया है कि पीबीसी बाबर आजम और अन्य खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले अच्छा तालमेल बैठाने के लिए भी समय देना चाहता है।पाकिस्तान के कप्तान एक बार फिर बाबर आजम बन चुके हैं।टी 20 विश्व कप टीम में कुछ चौंकाने वाले नामों की एंट्री भी हो सकती है।टी 20 विश्व कप का आयोजन 1 जून से हो जाएगा, वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को खेला जाएगा।


