Samachar Nama
×

IPL 2024 CSK vs PBKS मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, आज इस टीम की जीत तय 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन का सफर आगे बढ़ रहा है।अब सीजन के 49 वें मैच में सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होना है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस सीजन 9 में से चार मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है, वहीं पंजाब किंग्स का इस सीजन खराब प्रदर्शन रहा है। पंजाब किंग्स की टीम 9 में से सिर्फ तीन मैच में जीत हासिल कर सकी है और अंक तालिका में 8 वें नंबर पर मौजूद है।

CSK vs PBKS के बीच होगी हाईवोल्टेज टक्कर, जानिए कैसा रहने वाला है पिच का हाल 

https://samacharnama.com/

सीएसके अब जीत के साथ टॉप 4 में जगह बनाना चाहेगी।दोनों टीमें आईपीएल के पिछले  4 मैचों में जब भी टकराईं हैं तो पंजाब ने चेन्नई को धूल चटाई है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पिछले 4  मैच में पंजाब को हरा नहीं सकी है। चेन्नई ने पंजाब को आखिरी बार आईपीएल 2021 में हराया था।

BCCI ने Hardik Pandya पर ठोका बड़ा जुर्माना, मुंबई के कप्तान पर मंडारया बैन होने का खतरा 
 

https://samacharnama.com/

इसके बाद से पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को लगातार 4 मैचों में मात दी है। पिछले चार मैचों में पंजाब ने चेन्नई को क्रमश : 11 रन, 54 रन और 5 विकेट से हराया है।चेन्नई और पंजाब के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं।

Anushka Sharma Birthday अनुष्का शर्मा बर्थडे आज, पत्नी को जन्मदिन की बधाई देने मुंबई पहुंचे विराट कोहली
 

https://samacharnama.com/

इन मैचों में से जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने बढ़त बनाते हुए 15 में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब 13 मुकाबलों में जीत हासिल कर सकी है।प्रेडिक्शन मीटर के हिसाब से देखें तो चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत संभावना ज्यादा है।सीएसके अपने घरेलू मैदान पर खेलने वाली है और इसलिए उसकी जीत  की संभावनाएं 59 प्रतिशत है, जबकि  41 प्रतिशत जीत की संभावनाएं पंजाब किंग्स भी हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags