Samachar Nama
×

IPL 2023 में  CSK और GT के बीच अचानक छिड़ गई नई जंग, जानिए आखिर क्या पूरा मामला
 

gt vs csk

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 रोमांचक मोड़ पर चल रहा है, जहां अभी तक 80 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं।इस बार दस टीमें आईपीएल में का हिस्सा हैं,जिनके बीच  प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर जबरदस्त जंग चल रही है।आईपीएल के इस सीजन में हर टीम अपने कुल से कम 14 मैच खेलेगी। लीग चरण में 70 मैच खेले जाएंगे,जिसमें से 55 मैच अब तक खेले जा चुके हैं । लेकिन किसी टीम ने अधिकारिक रूप से प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई।

KKR vs RR Dream 11 Prediction: हो जाएंगे मालामाल, आज चुने ये परफेक्ट ड्रीम 11 टीम 

"CSK - GT11" "CSK - GT11111111111" "CSK - GT11111111" "CSK - GT11111"

अंक तालिका पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नई जंग चल रही है ।आईपीएल 2023 की अंक तालिका पर गौर किया जाए तो गुजरात 11 में से आठ मैच जीतकर 16 अंक लेकर टॉप पर है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स 12 में से सात मैच जीतकर  प्वाइंट्स टेबल में 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।चेन्नई सुपरकिंग्स अभी गुजरात से बस एक अंक ही पीछे है।

IPL 2023: धोनी की CSK ने रचा इतिहास, ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाली बनी पहली टीम
 

"CSK - GT11" "CSK - GT11111111111" "CSK - GT11111111" "CSK - GT11111"

वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स को अभी दो और मैच खेलने हैं, वहीं गुजरात टाइटंस के तीन मैच बाकी हैं ।अब इन टीमों के बीच नंबर एक जंग है, देखने वाली बात रहती है कि कौन आगे रहता है।अंक तालिका में नंबर एक या दो पर रहने वाली टीमों को बड़ा फायदा मिलता है।

CSK के खिलाफ मिली शिकस्त से आगबबूला हुए DC के कप्तान David Warner, बताया क्यों मिली हार
 

"CSK - GT11" "CSK - GT11111111111" "CSK - GT11111111" "CSK - GT11111"

दरअसल टॉप -2 टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं।बीसीसीआई ने आईपीएल का प्रारूप इस तरह का बनाया है कि दस में से चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचती हैं ।प्लेऑफ में फाइनल से पहले तीन मैच होते हैं  दो क्वलिफाई और एक एलिमिनेटर ।अंक तालिका में नंबर एक और दो पर रहने वाली टीमों के बीच पहले क्वालिफायर होता है जो टीम इस मैच को जीतती है वो सीधे फाइनल में एंट्री कर जाती है।हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है।

"CSK - GT11" "CSK - GT11111111111" "CSK - GT11111111" "CSK - GT11111"

Share this story