CSK के खिलाफ मिली शिकस्त से आगबबूला हुए DC के कप्तान David Warner, बताया क्यों मिली हार
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसके जवाब में वह 140 रन ही बना सकी।हार से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर भी निराश नजर आए और उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान दिया।
CSK vs DC: दिल्ली के खिलाफ चेन्नई को कैसे मिली जीत, एमएस धोनी ने इसे बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट

डेविड वॉर्नर ने कहा कि ,तीन विकेट गंवाना हमें भारी पड़ा।हमने पहले ही ओवर में एक विकेट खो दिया था। हमारी सलामी जोड़ी अहम है ।हमने एक विकेट रन आउट से गंवाया।हमने विकेट दे दिए। अपने ऊपर बहुत अधिक दवाब डाला।वह एक चेज करने लायक टोटल था। संक्षेप में कहें तो हमें पहले छह ओवर अच्छे चाहिए थे।साथ ही दिल्ली के कप्तान ने कहा कि , हम स्ट्राइक रेट रोटेट नहीं कर सके।हमें अलग-अलग चीजों की कोशिश करने की जरूरत थी।लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके ।जब आपके वाइड हाफ ट्रैकर्स मिलती है तो आप उसको कवर की ओर नहीं मार सकते।
IPL 2023: DC पर CSK की जीत के बाद Points Table में मची खलबली, देखें ताजा अपडेट

हमें उन वाइड हाफ-ट्रैकर्स के साथ बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा क्योंकि टीम के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। बता दें कि हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में सबसे आखिर में मौजूद है।
CSK vs DC Highlights: धोनी की टीम ने फिर मचाया धमाल, चेन्नई ने दिल्ली को 27 रनों से रौंदा

दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन शुरुआत बेहद खराब रही थी।उसने अपने शुरुआती पांच मैच लगातार गंवाए थे और इससे वजह से ही वह प्लेऑफ से बाहर होने के संकट में फंसीहै।दिल्ली कैपिटल्स ऐसी टीम है जो अब तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है और ऐसा ही इसबार भी देखने को मिलता है।


