Samachar Nama
×

MS Dhoni अचानक बन गए 'रॉकेट मैन', हवा में उड़कर लपका अद्भुत कैच, वायरल VIDEO

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। गुजरात टाइटंस को 63 रनों से मात देकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2024 सीजन के तहत दूसरी जीत दर्ज की है। मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान ने फील्डिंग में अपना जलवा दिखाया।42 साल की उम्र में धोनी ने एक अविश्वसनीय कैच पकड़कर हैरान कर दिया।कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कैच लपकते ही उनकी गूंज पूरे मैदान पर देखने को मिली।

 IPL 2024 'कछुआ छाप बल्लेबाजी' शर्मनाक हार के बाद गुजरात का ये बल्लेबाज जमकर हुआ ट्रोल 

https://samacharnama.com/

अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुकाबले में गुजरात की ओर से ऑलराउंडर विजय शंकर बल्लेबाजी कर रहे थे। डेरिल मिशेल ने अपनी तेज तर्रार गेंद से विजय को मात दी। इस डिलवरी पर विजय ने बल्ले को तेजी से घुमाया, जिसके बाद गेंद धोनी से काफी दूर जाती नजर आ रही थी। लेकिन धोनी ने इस अविश्सनीय कैच को संभव बना दिया, जिसके बाद चेन्नई के सभी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे और माही को बधाईयां देते नजर आए।

CSK vs GT लगातार दूसरी जीत से गदगद हुए कप्तान गायकवाड़, धोनी समेत इन खिलाड़ियों को दिया श्रेय
 

https://samacharnama.com/

धोनी ने इस कैच के लिए 2.27 मीटर स्ट्रेच किया। महेंद्र सिंह धोनी के इस जबरदस्त कैच को देखकर सुरेश रैना भी गदगद हो गए।उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'ये बात याद रखिए सर, माही भाई हमेशा मजबूत बने रहते हैं और सभी को प्रेरित करते रहते हैं।

IPL 2024 में लगातार दो जीत के साथ CSK ने प्वाइंट्स टेबल में मचाई खलबली, इन टीमों को पछाड़ा
 

https://samacharnama.com/

 बता दें कि 42 साल की उम्र में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी फिटनेस जबरदस्त की हुई है। विकेट के पीछे भी महेंद्र सिंह धोनी कमाल करते हैं।उन्होंने सीजन के पहले मैच के तहत आरसीबी के खिलाफ शातिर विकेटकीपिंग की थी।उनकी उस मैच में भी चीते जैसी फुर्ती देखने लायक थी। धोनी इससे पहले भी अपनी फील्डिंग को लेकर महफिल लूट चुके हैं।

 mahendra singh dhoni birthday astro predictions on his birthday 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags