CSK vs GT लगातार दूसरी जीत से गदगद हुए कप्तान गायकवाड़, धोनी समेत इन खिलाड़ियों को दिया श्रेय
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में बीते दिन सीजन के सातवें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराने का काम किया। रितुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराकर सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स अंक तालिका में 4 अंक लेकर टॉप पर पहुंच गई है।
IPL 2024 में लगातार दो जीत के साथ CSK ने प्वाइंट्स टेबल में मचाई खलबली, इन टीमों को पछाड़ा

चेन्नई की इस जीत में गायकवाड़ और रचिन रवींद्र की 46-46 और शिवम दुबे की 51 रन की पारी का योगदान रहा।सीजन की दूसरी जीत से कप्तान रितुराज गायकवाड़ खुश नजर आए और उन्होंने अपने खिलाड़ियों की तारीफ भी की। मैच के बाद गायकवाड़ ने कहा,आज का मैच बेहद शानदार रहा। हमने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण खेल के तीनों विभाग में उम्दा प्रदर्शन किया।

गुजरात जैसी टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए ऐसे ही प्रदर्शन की जरुरत भी हमें थी। रचिन रविंद्र की तूफानी बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, मैच में जिस तरह की विस्फोटक शुरुआत रचिन रवींद्र ने हम उसी समय मैच में आगे हो गए। साथ ही उन्होंने रहाणे की शानदार फील्डिंग की तारीफ भी की।

वहीं अहम वक्त में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ने वाले शिवम दुबे को लेकर जब रितुराज गायकवाड़ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,उनके साथ माही भाई ने व्यक्तिगत रुप से काम किया है। यही कारण है कि उनका आत्मविश्वास काफी ऊंचा है जो उनके खेल में दिखता है। वे अपनी भूमिका को अच्छी तरह जानते हैं और उसे निभाते भी हैं।चेन्नई सुपरकिंग्स जैसा प्रदर्शन कर रही है।वह प्लेऑफ में पहुंचने की बड़ी दावेदार है।


