Samachar Nama
×

IPL 2024 रचिन रविंद्र ने गुजरात के खिलाफ की तूफानी बल्लेबाजी, युवा स्टार ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल के अपने डेब्यू सीजन में ही न्यूजीलैंड के 24 साल के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र महफिल लूट रहे हैं।आईपीएल 2024 में रचिन रविंद्र चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं, जहां लगातार दो मैचों में वह ताबड़तोड़ पारियां खेलते नजर आए हैं।मंगलवार 26 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रचिन रविंद्र ने तूफानी बल्लेबाजी की, हालांकि वह अपना अर्धशतक लगाने में सफल नहीं हो सके।

https://samacharnama.com/

चेपॉक के मैदान पर खेले गए मैच के तहत रविंद्र ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 गेंदों में 6 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन की तूफानी पारी खेली । उन्होंने पहले विकेट के लिए रितुराज गायकवाड़ के साथ 62 (32) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। रचिन रविंद्र की पारी के दम पर ही टीम बड़ा स्कोर खड़ा मैच में कर पाई।रचिन रविंद्र की बल्लेबाजी से फैंस काफी खुश हैं।

https://samacharnama.com/

न्यूजीलैंड के इस युवा स्टार की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं।वहीं इसे भविष्य का सुपरस्टार बताया जा रहा है।गौरतलब हो कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच आरसीबी के खिलाफ चेपॉक मैदान पर ही खेला था।

https://samacharnama.com/

इस मैच के तहत डेब्यू करते हुए रचिन रविंद्र ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से प्रभावित किया था।हालांकि अब तक उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं आया है।लेकिन मौजूदा सीजन में वह ऐसे ही रनों की बरसात करते नजर आ सकते हैं। पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में भी रचिन रविंद्र ने अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटी थी। कहीं ना कहीं रचिन रविंद्र भारतीय पिचों पर अच्छा खेलते हैं।

https://samacharnama.com/


 

Share this story

Tags