Samachar Nama
×

MS Dhoni रिजर्व डे के दिन कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, फैंस को देंगे बड़ा झटका
 

GT vs CSK: क्या गुजरात के खिलाफ मैच में नहीं दिखेगा MS Dhoni का जलवा? जानें सीएसके के सीईओ का जवाब

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन के तहत महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार कप्तानी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स  को फाइनल तक पहुंच दिया है। फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होनी थी।फाइनल मैच 28 मई को खेला जाना था, लेकिन बारिश के ख़लल के चलते मैच अब 29 मई को रिजर्व डे पर होगा।

 रिजर्व-डे पर होने वाले फाइनल मैच को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम जीतेगी IPL 2023 की ट्रॉफी
 

IPL 2022: ‘आपके लिए मर भी सकता हूं, जान देने के लिए भी तैयार है  MS Dhoni के लिए ये फैन

इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की ख़बर भी चल रही हैं।ऐसे में सवाल है कि 41 साल के हो चुके महेंद्र सिंह धोनी फाइनल के बाद आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं क्या ? बता दें कि चेन्नई सुपकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी  का रिजर्व डे से खास कनेक्शन है । धोनी ने इससे पहले जब रिजर्व डे के दिन मैच खेला था तो उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

IPL 2023: MS Dhoni पर इसलिए लागू नहीं होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम, सहवाग ने बताई वजह
 

DHONI-1-111111111111111111.JPG

ऐसे एक बार फिर से अकटलें लगाई जा रही हैं कि आईपीएल2023 का फाइनल मैच धोनी के करियर का आखिरी मैच साबित होसकता है।गौरतलब हो कि वनडे विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था।बारिश की वजह से मैच रिजर्व  पर पूरा हुआ था।

IPL 2023 Final Reserve Day Rules: रिजर्व डे पर कितने बजे से खेला जाएगा मैच, जानिए यहां जरूरी जानकारी
 

DHONI

यह धोनी के अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच साबित हुआ। महेंद्र सिंह धोनी ने  15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का काम किया।धोनी आईपीएल के सफल कप्तान के साथ-साथ सफल खिलाड़ी भी हैं। धोनी ने इस सीजन 15 मैचों में 104 रन ही बनाए हैं।आईपीएल में अब तक धोनी 249 मैचों में 39.09 की औसत और 135.96 की स्ट्राइक रेट से5082 रन बना चुके हैं। इस दौरान 24 अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले हैं।

IPL 2023: MS Dhoni केकेआर के खिलाफ 14 मई को चेपॉक में खेलेंगे अपना आखिरी आईपीएल, CSK अधिकारी ने की पुष्टि

Share this story