Samachar Nama
×

 रिजर्व-डे पर होने वाले फाइनल मैच को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम जीतेगी IPL 2023 की ट्रॉफी
 

CSK VS GT-1--1119999

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 29 मई को रिजर्व डे पर खेला जाना है। मुकाबले से पहले एक दिग्गज ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है कि कौन सी टीम खिताब जीतेगी।मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने आईपीएल 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

IPL 2023: MS Dhoni पर इसलिए लागू नहीं होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम, सहवाग ने बताई वजह
 

CSK VS GT--1-111112221222.JPG

दिग्गज ने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा की ट्रॉफी जीतने की संभावना 40 प्रतिशत हैं, जबकि एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के जीतने के चांस 60 प्रतिशत हैं। वसीम अकरम ने साथ यह भी कहा कि वह उम्मीद कर रहे थे कि चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब हो जाएंगी और ऐसा ही हुआ।

IPL 2023 Final Reserve Day Rules: रिजर्व डे पर कितने बजे से खेला जाएगा मैच, जानिए यहां जरूरी जानकारी
 

CSK VS GT--1-111112221222.JPG

उन्होंने आगे यह भी कहा कि गुजरात टाइटंस की टीम कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल पर निर्भर है।वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल का 10वीं बार फाइनल मैच खेलने उतरेगी। बता दें कि चेन्नई और गुजरात दोनों ही खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं।

CSK vs GT : बारिश के खेल बिगाड़ने के बाद बना संयोग, ये टीम जीतेगी अब खिताब
 

CSK VS GT--1-111112221222.JPG

आईपीएल 2023 सीजन में दोनों टीमों के बीच दो बार आमना -सामना हुआ है।लीग के पहले मैच में दोनों टीमें आमने -सामने थीं, जिसमें अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए गुजरात ने 5  विकेट से बाजी मारी है।इसके बाद पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात को मात देकर ही फाइनल में जगह बनाई थी। गुजरात टाइटंस के पास  चेन्नई सुपरकिंग्स से हार का बदला रहने का मौका रहने वालाहै। चेन्नई सुपकिंग्स की टीम निगाहें गुजरात टाइटंस पर अपना दबदबा कायम करनी होंगी।

GT vs LSG Highlights11111111

Share this story