LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत, ये खिलाड़ी रहा सबसे बड़ा मैच विनर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81रनों से मात देकर दूसरे क्वालीफायर मैच में पहुंच गई है।मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो आकाश मधवाल रहे , जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया। आकाश मधवाल ने 5 विकेट चटकाकर लखनऊ सुपरजायंट्स की कमर तोड़ने का काम किया। उन्होंने अपनी 3.3 ओवर की गेंदबाजी में महज 5 रन खर्च किए और 5 विकेट चटका डाले।
LSG vs MI Highlights: लखनऊ का टूटा खिताबी सपना, मुंबई ने 50 रनों से जीता एलिमिनेटर मैच
आकाश मधवाल ने बेहद ही किफायती गेंदबाजी की और जमकर विकेट चटकाए। आकाश मधवाल ने प्रेरक मकंड,आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान के रूप में विकेट लिए।आकाश मधवाल के इस घातक प्रदर्शन से दिग्गज खिलाड़ी भी प्रभावित हुए हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आकाश मधवाल की जमकर तारीफ की है। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, आकाश मधवाल ने एलिमिनेटर में 5 विकेट लिए, 4 के बाद उन्होंने आखिरी लीग गेम में लिया जो कि करो या मरो का खेल था।
IPL 2023 Eliminator: लखनऊ के खिलाफ मुंबई ने किया कमाल, बना डाला ये खाश रिकॉर्ड
नए कलाकारों को अच्छा प्रदर्शन करते देखकर बहुत खुशी होती है। यह ऐसा सीजन है जहां कई अनुभवी लोगों का सीजन शानदार रहा है और कई नए लोगों ने बड़ी छाप छोड़ी है। मुंबई को शानदार जीत की बधाई। क्या वे लीग चरण में चौथे स्थान पर रहने के बाद आईपीएल जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी?
इसके अलावा और भी कई दिग्गज इस मैच को लेकर रिएक्शन देते नजर आए हैं।मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8विकेट पर 182 रन बनाए।वहीं इसके जवाब में उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स 16.3 ओवर में 101 रन पर जाकर ढेर हो गई।
Sensational! 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2023
Akash Madhwal bags a FIFER & Lucknow Super Giants are all out for 101 #TATAIPL | #Eliminator | #LSGvMI pic.twitter.com/pfiLNkScnz