IPL 2023: धोनी के ग्राउंड पर कोहली...कोहली की गूंज, मुंबई के खिलाफ 4 विकेट लेकर भी ट्रोल हुए नवीन उल हक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। दोनों टीमों के बीच मैच धोनी की टीम सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक मैदान पर मैच खेला गया । धोनी के होमग्राउंड पर विराट कोहली के नारे सुनने को मिले । दरअसल यह नारे में मैच में उस वक्त लगाए गए जब बाउंड्री पर फील्डिंग करने पहुंचे नवीन उल हक आए।
Rohit Sharma की सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी धज्जियां, फैंस ने सुनाई खरी -खोटी
इस स्टार खिलाड़ी ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट लिए ।लेकिन शायद फैंस अभी भी नवीन और विराट के बीच हुए विवाद को भूल नहीं पाए हैं । नवीन उल हक ने मैदान पर विराट कोहली से झड़गे के बाद आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने पर इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर चुटकी ली थी।
1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के मैच में विराट और नवीन के बीच विवाद हुआ था तब से फैंस खफा हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद नवीन उल हक को फैंस ने सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया है। विराट के फैंस का गुस्सा यही था कि चेन्नई के चेपॉक में धोनी नहीं थे रोहित की टीम खेल रही थी और दर्शक कोहली ..कोहली के नारे लगा रहे थे।
सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है , जिसमें साफ -साफ देखा जा सकता है कि विराट कोहली का फैन बेस किस लेवल का है। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के सीनियर खिलाड़ी हैं और उनकी लोकप्रियता भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है।आईपीएल 2023 सीजन अंत की ओर है , जहां प्लेऑफ के मैच खेले जा रहे हैं।
Crowd Owned Naveen in chennai now
— Pankaj Msdian (@HonestMSDian) May 24, 2023
Kohli Kohli Chants 💣💥 pic.twitter.com/33eu9fEpis